Stylish Hindi Font Download for Pixellab in Zip File
गाइस अगर आप अपने pixellab App में हिंदी font को Add करना चाहते हैं। तो ये आर्टिकल आपके लिए हैं।
क्योंकि इस आर्टिकल में, मैं न केवल आपको Hindi Font का पैक दूंगा बल्कि उन सभी font को कैसे प्रयोग करना है। अपने थंबनेल, पोस्टर, बैनर में, वो भी आपको बताऊंगा।
आपको इस आर्टिकल के Last में एक हिंदी Font का पैक मिल जायेगा सबसे पहले आपको उसको डाउनलोड करना हैं।
1 Step : Stylish Hindi Font Download for Pixellab
जब आपका हिंदी Font Pack डाउनलोड हो जाये। इसके बाद आपको अपने File मैनेजर में जाकर उसकी Extract कर लेना।
क्योंकि जो Pack आप इस आर्टिकल से डाउनलोड करेंगे वो। zip extension में है। इसलिए आपको सबसे पहले उस पैक को extract करना हैं
इसके बाद आपको Pixellab app को डाउनलोड करना हैं Playstor से अगर आपके Moible में पहले से डाउनलोड हैं तो कोई बात नहीं।
अब आपको pixellab App को Open करना हैं और Text Edit Option पर क्लिक करके Font Option में जाना हैं।
यहाँ आपको Pixellab की default font दिखाई देंगी अब आपको ऊपर से My Font option पर क्लिक करना हैं।
जब आप my Font Option पर Click करेंगे तो आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे।
एक फोल्डर में “T” बना और दूसरे फोल्डर खाली है। दोनों फोल्डर का मतलब अलग-अलग है।
अगर आप पहले option पर क्लिक करते हैं। जिसमें “T” बना तो इसका मतलब है केवल एक Font को Add करना।
लेकिन अगर आप दूसरे Option पर क्लिक करते हैं तो इसका मतलब हैं पुरे फोल्डर को Add करना।
अगर आप इस आर्टिकल से Font Pack को डाउनलोड करते हैं और सभी font को अपने Pixellab App में Add करना चाहते हैं तो आपको फोल्डर वाले Option पर क्लिक करना हैं। लेकिन कभी कभी ये problem करने लगता है इसलिए आपको दोनों Option से अपनी Font को Add करके देख लेना है अगर कोई Problem हो तो वर्ना Folder Option से ही वह Folder की सभी Font Add हो जाएँगी।
अब आपकी Font आपके Pixellab App में add हो चुकी हैं
2 Step :Stylish Hindi Font Download for Pixellab
अब आपको दूसरा काम ये करना है कि अपने मोबाइल कीबोर्ड में Hindi Font को भी Add करना हैं। क्योंकि जब तक आप हिंदी में लिखोगे नहीं तब तक ये कोई भी Font आपके कोई भी काम की नहीं है।
तो अब आपके दिमाग में प्रश्न आ रहा होगा की अब मोइबल का कीबोर्ड कैसे Change करें। तो परेशान मत होईये आपको में Step by Step बता रहा हूँ।
Read More – मोबाइल से लॅपटॉप में स्क्रीन शेयर
आपको अपने कीबोर्ड की सेटिंग पर क्लिक करना हैं। जब आप अपने कीबोर्ड की सेटिंग पर click करेंगे तो आपको Language का Option दिखाई देगा। अब आपको Language वाले Option पर Click करना हैं।
जब आप इस option पर click करेंगे तो पाएँगे की आपके सामने सभी भाषा दिखाई दे रही है। अब आपको हिन्दी font के लिए कीबोर्ड चाहिए है इसलिए आपको Hindi Keyboard पर Click करना हैं और Add पर Click कर देना है।
अब आपके मोबाइल में दो कीबॉर्ड Add हो चुके हैं एक English और एक Hindi जब आपको English कीबोर्ड की जरूरत हो तो English कर लीजिये और जब आपको Hindi कीबोर्ड की जरुरत हो तो hindi कर लीजिये।
अब आपने Hindi Font Pack को भी डाउनलोड कर लिया है और Hindi कीबोर्ड को भी add कर लिया हैं।
अब आपने हिंदी में कुछ लिखा होगा और font को Apply किया होगा लेकिन फिर भी आपकी Font Change नहीं हो रही। क्योंकि अब सबसे important काम करना रह गया हैं।
3 Step :Stylish Hindi Font Download for Pixellab
अब आपको एक Playstore से एक app को download करना पड़ेगा क्योंकि Hindi Font Code के according काम करती हैं। Code शब्द को सुनकर परेशान मत होईये।
आपको इस लिंक पर क्लिक करके इस App को डाउनलोड करना हैं। या फिर आप Direct अपने मोबाइल के Playstore में जाकर सर्च करें
Marathi Hindi Font Converter
अब आप ये मत सोचना की हमें कौनसा मराठी भाषा चाहिए हैं या जो भी आपके दिमाग में प्रश्न आ रहा हो ? केवल App का नाम मराठी है लेकिन ये काम आपकी हिंदी के लिए करेगा।
अब जब आप इस App को Open करेंगे तो आपके सामने इस तरह के Option देखने को आएंगे। ये सब देख कर आपको परेशान नहीं होना हैं। आपके थर्ड नंबर वाले इंडियाफौंट पर क्लिक करना हैं
Stylish Hindi Font Download for Pixellab
अब जो कुछ भी अपने pixellab के Thumbnail, Poster, banner में लिखना चाहते हैं। हिंदी में आप उसको यहाँ पर लिख दीजिये लिखने के बाद आपको बीच में यूनिकोड->AMSइंडियाफौंट पर क्लिक करना हैं
Stylish Hindi Font Download for Pixellab
जब आप इस Option पर क्लिक करेंगे तो नीचे भी वही लिखा आ जायेगा जो ऊपर लिखा हुआ हैं।
अब आपको राइट साइड Copy करने का Option Show कर रहा हैं आपको उसपे क्लिक करके कोड को Copy कर लेना है।
इसके बाद आपको अपने Pixellab App में जाकर Font Edit पर क्लिक करना और उसमें जो डिफ़ॉल्ट लिखा रहता हैं new text उसको कट करके इस कोड को paste कर देना हैं इसके बाद आप font Option में जाकर हिंदी Font को change कर सकते हैं। अब आप अपने Text को जिस भी तरह की Font को Apply करेंगे वो सभी font आपके text में Apply होगी।
अगर आप कुछ इस तरह की डिज़ाइन में ही लिखना चाहते हैं तो आपको ये सब करना पड़ेगा। लेकिन अगर आपको केवल हिंदी में ही लिखना और simple Text ही रखना हैं तो इसको तो आप बहुत ही आसानी से कर सकते हैं जैसे आप English font को change करते वैसे ही हिंदी को भी कर सकते हैं
Stylish Hindi Font Download for Pixellab
आशा है आपको ये आर्टिकल मददगार रहा होगा। अगर आप वीडियो को माध्यम से समझना चाहते हैं तो इसका फुल वीडियो Younger Tech Youtube चैनल पर मैंने बना दिया हैं।
Stylish Hindi Font Download for Pixellab
Tahir Khan Jadoliya
अच्छा