Pixellab में ऐड करें नयी Fonts: Pixellab me Font Kaise Add Kare

सही तरीके से Add करें पिक्सेलाब में Fonts | Pixellab me Font Kaise Add Kare

अगर आप एक Pixellab यूजर हैं और आप भी Pixellab Application में Logo, Thumbnail, Poster, Banner बनाते हैं। तो आपके सामने हमेशा एक प्रॉब्लम आती होगी Fonts की क्योंकि Pixellab एप्लीकेशन में लिमिटेड font ही हैं जिनका यूज़ आप अपने Thumbnail, Poster, banner या फिर लोगो डिज़ाइन में कर सकते हो।

आपके मन में हमेशा एक प्रश्न जरूर आता होगा कि कैसा हो अगर pixellab में और न्यू-न्यू Fonts को ऐड कर पाऊं। हो सकता हैं अपने एक-दो बार अपने Pixellab Applicaiton में Font को ऐड करने की कोशिस भी कि हो लेकिन फिर भी आपकी Font Pixellab में ऐड नहीं हो पायीं हों तो ये आर्टिकल आपके लिए हैं आप इस आर्टिकल में सीखेंगे की कैसे आपको फॉण्ट को डाउनलोड करना है और किस तरह से आपको New Fonts को अपने Pixellab App में ऐड करना हैं। Pixellab me Font Kaise Add Kare

और पढ़े – Pixellab हिन्दी Font डाउनलोड Zip File

में आपको Pixellab के बिल्कुल ही Lates Verstion में Font को ऐड करके बताऊंगा। तो चलिए फिर शुरू करते हैं।

सबसे पहले आपको Pixellab एप्लीकेशन में Font को add करने से पहले आपके मोबाइल में वो Fonts होनी चाहिए जो आप अपने Pixellab App में Add करना चाहते हैं।

तो आपके दिमाग में ये प्रश्न भी आ सकता है कि कहाँ से फ्री में Fonts को डाउनलोड करें। तो आपको एक ऐसी वेबसाइट बता रहा हूँ जहाँ से आप बिलकुल ही फ्री में अनलिमिटेड Fonts को डाउनलोड कर सकते हैं।

तो चलिए सबसे पहले कुछ Font को डाउनलोड करते हैं इसके बाद आगे ऐड करने का Process देखते हैं। Pixellab me Font Kaise Add Kare

न्यू Font कैसे डाउनलोड करें

Font डाउनलोड करने के लिए आपको अपने मोबाइल के गूगल के सर्च बॉक्स में जाकर सर्च करना हैं Dafont.com जैसे ही आप इस वेबसाइट को गूगल पर लिख कर सर्च करेंगे आपके सामने Dafont वेबसाइट खुल जाएगी। अब आपको जो भी Font डाउनलोड करनी हैं आपको उसके राइट साइड पर बने डाउनलोड बटन पर क्लिक करने डाउनलोड कर लेना हैं।

ऐसा नहीं है कि आप एक दो फॉण्ट की इस वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं आपको जितनी फॉण्ट पसंद हो या आपको जिस-जिस फॉण्ट की जरुरत हो, आप उन सभी फोंट्स को डाउनलोड कर सकते हैं। बिलकुल ही फ्री में। Pixellab me Font Kaise Add Kare

Fonts को कैसे करें Unzip

अब आपके पास फोंट्स भी आ चुकी हैं जो भी फोंट्स आपको चाहिए थी। अब आपको अपने मोबाइल के Files में जाना हैं। Files पर क्लिक करने के बाद आपको Download ऑप्शन पर क्लिक करना है। जैसे ही आप डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने वो सभी Fonts दिख जाएंगी जो अपने अभी डाउनलोड की हैं। लेकिन वो सभी फोंट्स अभी zip Formate हो होंगी अब आपका Next स्टेप हैं। सभी Fonts को Unzip करना।

Unzip करने के लिए आपको zip file पर क्लिक करना हैं जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने Extract करने का ऑप्शन सामने आ जायेगा। आपको Extract ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।

जैसे ही आप Extract ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने Done का ऑप्शन आएगा लेकिन आपको Delete zip file वाले ऑप्शन पर टिक कर देना है इसके बाद आपको Done पर क्लिक कर देना हैं।

जैसे ही आप Done पर क्लिक करेंगे आपकी Zip फाइल Unzip हो जाएगी।

ऐसे ही आपको अपनी सभी fonts को unzip कर लेना हैं।

unzip करने के बाद आपको आपको सभी फोंट्स को सेलेक्ट करना है। सेलेक्ट करने के बाद आपको Right साइड टॉप पर थ्री डॉट्स पर क्लिक करना हैं। क्लिक करने के बाद आपको Move to वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं। इसके बाद आपको Internal Storage पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपको सबसे ऊपर Add New Folder का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करने फोल्डर का नाम देना हैं। आप कुछ भी दे सकते हैं जैसे Font, या New Font या जो भी नाम आपको देना है।

फोल्डर का नाम देने के बाद आपको आपको Move तो Folder वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

अब आपकी वो सभी फोंट्स जो अपने डाउनलोड की थी वो एक फोल्डर में सेव हो चुकी हैं। अब आपका 80% काम कम्पलीट हो चुका हैं। Pixellab me Font Kaise Add Kare

Pixellab में Fonts कैसे Add करें | Pixellab me Font Kaise Add Kare

अब आपको अपने Pixellab Application को ओपन करना है।

Open करने के बाद आपको Text ऑप्शन पर क्लिक करके Font वाले ऑप्शन पर जाना है।

Fonts ऑप्शन के सेंटर में आपको My Fonts का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा। आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना हैं। क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का बॉक्स और ऑप्शन दिखाई देंगे।

अब आपको राइट साइड दो ऑप्शन दिख रहे होंगे। फोल्डर की तरह, Recent के नीचे एक में “T” बना है और दूसरा फोल्डर की तरह है आपको राइट साइड वाले फोल्डर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल की फाइल्स फोल्डर खुल जायेंगे अब आपको उस फोल्डर को चुनना है जिसके अंदर अपने अपनी डाउनलोड फाइल्स को रख रखा है।

उस फोल्डर को टिक करने के बाद आपको Add Directory वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके फोल्डर में जितनी भी Fonts होंगी। वो सभी आपके Pixellab Application में Add हो जाएँगी।

तो इस तरह से आप अपने Pixellab एप्लीकेशन में New-New Fonts को add कर सकते हैं।

अगर आपको फोल्डर पर क्लिक करने के बाद आपकी Fonts Add नहीं होती तो आपको इसके बाद “T” फोल्डर पर क्लिक करके सभी Fonts को एक-एक करके Add करना होगा।

आप दोनों तरीकों से अपने Pixellab एप्लीकेशन में Fonts को Add कर सकते हैं।

अगर आपको फिर भी कोई दिक्कत आती है तो नीचे दिए हुए वीडियो को भी देख सकते हैं। धन्यवाद ! Pixellab me Font Kaise Add Kare

Pixellab me Font Kaise Add Kare

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *