मोबाइल से लैपटॉप में स्क्रीन शेयर कैसे करें। mobile se laptop me screen cast kaise kare
अगर आप अपने मोबाइल की स्क्रीन को अपने लैपटॉप में शेयर करना चाहते हैं यानि आप अपने मोबाइल की स्क्रीन को अपने लैपटॉप में देखना चाहते हैं तो ये आप कुछ ही स्टेप में ये कर सकते हो। आपको क्या-क्या करना होगा मैं आपको स्टेप बाई स्टेप बताऊंगा।
आपके पास लैपटॉप है या डेस्क्ट टॉप इससे कोई फर्क नहीं पड़ता फर्क पड़ता है केवल इससे की आपके लैपटॉप या pc में कौनसी विंडोज इनस्टॉल है।
इस आर्टिक्ल में, मैं जो आपको प्रोसेस बता रहा हूँ वो प्रोसेस आप विंडोज 10 और Windows 11 दोनों में ले सकते हो क्योंकि दोनों किसी न किसी तरह Same ही हैं।
सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप या PC की सेटिंग में जाना है। सेटिंग में जाने के बाद आपको System Option पर click करना है।
mobile se laptop me screen cast kaise kare
जब आप System Option पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने ये options दिखाई देंगे
mobile se laptop me screen cast kaise kare
आपको स्क्रोल करके Projecting for This PC option पर click करना है। जब आप क्लिक करेंगे तो आपके में कुछ इस तरह के Option दिखाई देंगे।
mobile se laptop me screen cast kaise kare
अगर आपने click किया और इस तरह की Option की वजह कुछ इस तरह के Option Show कर रहें हैं तो आपको एक driver को Install करना होगा।
वो कौनसा ड्राइवर है कहाँ से download करना है वो सब मैं आपको बता रहा हूँ।
Step 2 – आपको अपने Laptop या PC के सर्च बार में जाना हैं और वहां पर आपको सर्च करना हैं। Optional Feature
mobile se laptop me screen cast kaise kare
जब आप ये सर्च करेंगे तो आपके सामने Optional Feature आ जायेंगे आपको इसपे Click करना है।
mobile se laptop me screen cast kaise kare
जब आप इसपे Click करेंगे तो आपके सामने ये Driver Show करने लगेंगे जो आपके लैपटॉप में Install हैं।
आपको ऊपर right side में View Feature Option पर click करना है।
Click करने के बाद आपको सर्च में लिखना है। Wireles Display, जब आप ये लिख कर सर्च करेंगे तो आपके सामने wireless Display नाम का driver आ जायेगा आपको click करके Install कर लेना है।
जब आपका driver install हो जाये तो, सबसे पहले एक बार अपने Laptop या PC को Restart कर लेना वैसे तो अपना बिना restart किये भी ये कर सकते हैं लेकिन अगर कोई Problem आये तो Restart कर लेना जिससे Driver सही से काम करने लगे।
इसको बाद आपको सब कुछ Cross कर देना है और अपने laptop या PC के search बार में जाकर search करना है। Wireless Dispaly जब आप ये सर्च करेंगे तो आपके लैपटॉप या PC में ये Option Show करने लगेगा। आपको इसपे Click कर देना है।
इसके बाद आपको अपने लैपटॉप और अपने मोबाइल को Same WiFi से कनेक्ट कर लेना है।
इसके बाद आपको जाना हैं अपने मोबाइल में।
आपके पास जो भी मोबाइल हो आपको मोबाइल को Open करना है और setting में जाकर Search करना है। SreenCast या Cast only, किसी-किसी मोबाइल में cast करके option आता है और किसी-किसी मोबाइल में ScreenCast करके Option आता है। आपको दोनों को सर्च करके देख लेना है।
सर्च करने के बाद आपके सामने Option Show करने लगेगा जब आप उसपे Click करेंगे तो कुछ Permission माँगेगा जैसे ब्लूटूथ, location और Wifi तो आपको सभी permission दे देनी है।
इसके बाद आपके मोबाइल में आपके laptopn या desktop डिवाइस show करने लगेगी आपको उसपे Click करना हैं और आपके मोबाइल की स्क्रीन आपके लैपटॉप में शेयर हो जाएगी।
इस तरह से आप अपने मोबाइल की स्क्रीन को अपने लैपटॉप में शेयर कर सकते हो।
mobile se laptop me screencast kaise kare