बिना किसी App के फाइल शेयर करें | Nearby share se file kaise bheje android
गाइस अगर आप अपने किसी दोस्त के मोबाइल से कोई फोटो, वीडियो, या कोई फिल्म या किसी पीडीएफ को अपने मोबाइल में लेना चाहते हैं लेकिन आपके मोबाइल न ही इंटरनेट है और न ही और अगर रिचार्ज है भी तो फिल्म जैसी बड़ी फाइल को एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में लेना चाहते हैं।
अगर कोई फोटो भी है तो आप नहीं चाहते की उसे Whatsapp से भेजें क्योंकि whatsapp से भेजने पर फोटो या वीडियो की quality घट जाती है।
और आपको कोई App भी डाउनलोड नहीं करना चाहते।
आपके मन में ऐसे ही बहुत सारे प्रश्न हो सकते हैं।
लेकिन इस आर्टिक्ल में आप जानेगे। अगर आपके पास इंटरनेट नहीं है, कोई App डाउनलोड नहीं करना चाहते। और सबसे important File का साइज भी बहुत बड़ा है।
आपको जो तरीका इस आर्टिकल में मिलेगा। उसमे आपको इंटरनेट की जरूरत नहीं। न ही किसी App को डाउनलोड करने की जरूरत है। और न ही किसी प्रकार की file साइज की limite है। आप जितनी बड़ी फाइल साइज को चाहे इस तरीके से भेज सकते हैं। एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में।
सबसे पहले हम जान लेते हैं की किस तरीके का प्रयोग करके हम ये करने वाले हैं।
Nearby share se file kaise bheje android
आखिर किससे करेंगे फाइल Transfer
Google ने 4 August 2020 को सभी मोबाइल के लिए Nearbyshare को लॉन्च किया। जिसे आप फाइल्स को एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में भेजने के लिए प्रयोग कर सकते हैं। ये केवल मोबाइल तक ही सीमित नहीं हैं।
ये सभी मोबाइल, टेबलेट, लैपटॉप, और PC में काम करता हैं। लेकिन जब आप इसे अपने लैपटॉप या PC में प्रयोग करना चाहे तो आपको इसे डाउनलोड करना पड़ता है लेकिन मोबाइल में आपको डाउनलोड करके की कोई जरुरत नहीं हैं क्योंकि 2020 के बाद के सभी मोबाइल के सॉफ्टवेयर में डला हुआ आता हैं। जिससे आप अपने पास के मोबाइल, टेबल, लैपटॉप या PC में फाइल्स को शेयर कर सकते हो।
Read More – मोबाइल से लॅपटॉप में स्क्रीन शेयर।
और इसकी खास बात ये हैं की अगर आपके पास इंटरनेट नहीं है फिर भी यह काम करता है। और आप कितनी भी बड़ी साइज को इससे शेयर कर सकते हैं। और इससे ऐसा भी नहीं है कि अगर आपके मोबाइल में इंटरनेट नहीं है तो ये धीमे गति से फाइल्स को शेयर करेगा ऐसा बिलकुल नहीं हैं। अगर आप फोटो और काम mb की फाइल्स को शेयर करेंगे तो आपकी आँख की पलक के झपकते ही ये आपकी फोटो, वीडियो को आपके दूसरे मोबाइल में पहुंचा देगा बिना किसी फाइल्स की quality को नुकसान पहुंचाये।
Nearby share se file kaise bheje android
Nearbyshare का प्रयोग कैसे करें ?
चलिए अब हम जानते हैं की आप अपने मोबाइल की फाइल्स को शेयर करने के लिए किस तरह से Nearbyshare का प्रयोग कर सकते हैं।
अगर आप मोबाइल से मोबाइल में फाइल्स को शेयर करना चाहते हैं तो आपको अपने मोबाइल के नोटिफिकेशन बार को स्क्रोल करना है। जब आप notification bar को scroll करेंगे तो आपको वहां पर nearbyshare लिखा दिखाई देगा।
Nearby share se file kaise bheje android
आपको उस पर क्लिक करना है। जब आप इसपर क्लिक करेंगे तो ये कुछ permission मांगेगा। जैसे ब्लूटूथ की permission, Wifi की permission और Location की permission भी मांगता है। location का यूज़ करके ही यह अपने पास की device को आपके सामने रखता है।
तो आपको ये permission दे देनी है।
Nearby share se file kaise bheje android
इसके बाद आपके पास ऐसा pop-up आयेगा। pop-up आने के बाद आपको डिवाइस Visibilty वाले Option को On कर देना। और इसके नीचे आपको तीन Option और दिखाई देंगे Everyon, Contact और Your devices आपको मालूम होगा की आप जिस डिवाइस से File ले रहे हैं वह आपका Contact है या नहीं अगर वह आपका contact नहीं है तो आपको Everyone पर क्लिक कर देना हैं।
ऐसे ही Same आपको अपने सामने वाले के मोबाइल में करना हैं जिससे आप फाइल को ले रहे हैं। यानि nearbyshare पर क्लिक करके सारी Permission देना।
अपने अपने दोनों मोबाइल में ये कर लिया अब बस यही सब आपको करना होता है। अब आपको अपने उस मोबाइल की gallery में जाना है जिस मोबाइल से आप फाइल्स को शेयर करना चाहते हैं।
आपको उस फाइल को सेलेक्ट करना है और शेयर वाले Option पर क्लिक करना हैं जब आप शेयर वाले ऑप्शन पर Click करेंगे तो शेयर करने वाले सभी Apps के साथ-साथ nearbyshare भी दिखाई देगा आपको Nearbyshare पर Click कर देना।
जब आप nearbyshare पर क्लिक करेंगे तो ये सर्च करेगा और आपके सामने उस डिवाइस को रख देगा जिसका nearbyshare ऑन है। अगर वह डिवाइस आपके सामने वाले की ही है तो आपको उस पर क्लिक कर देना है।
अब आप जिस मोबाइल में फाइल को रिसीव करना चाहते हैं उसमे एक Pop-up आयेगा। Accept करने के लिए आपको Accept पर क्लिक कर देना हैं।
जैसे ही आप accept पर क्लिक करेंगे आपकी फाइल आपके मोबाइल में आना स्टार्ट हो जायेगी अगर छोटी फाइल है तो पलक झपकते ही आपके मोबाइल में आ जायेगी अगर थोड़ा बड़ी फाइल है तो थोड़ा समय लग सकता है।
तो इस तरह से आप बिना किसी App को डाउनलोड किये और बिना इंटरनेट के अपनी फाइल्स को एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में शेयर कर सकते हैं।
अगर आपको कुछ फिर भी समझ नहीं आया तो ये रहा वीडियो आप वीडियो को देख कर पूरा प्रोसेस समझ सकते हैं।
Nearby share se file kaise bheje android
1 time me kitni files transfer ki ja skti h????
Please reply..
main 1200+ transfer kr rha hu (pdf file).. But nhi ho rhi