Laptop me Telegram kaise Download karen: अगर आप अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप में टेलीग्राम को डाउनलोड करना चाहते हो और मोबाइल की तरह लैपटॉप या डेस्कटॉप में भी यूज़ करना चाहते हो तो ये आर्टिकल आपके ही लिए है। इस आर्टिकल में आपको दो तरीके बताऊंगा जिससे आप अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप में टेलीग्राम एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं। आपके लैपटॉप या डेस्कटॉप में कोई भी विंडोज इनस्टॉल हो इससे कोई भी फर्क नहीं पड़ता। तो चलिए जानते वो दोनों तरीके जिसका यूज़ करके आप अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप में टेलीग्राम को चला सकते हैं। Laptop me Telegram kaise Download karen
Laptop me Telegram kaise Download Karen पहला तरीका
पहला तरीका ऑफिसियल तरीका है। इसके लिए आपके लैपटॉप या डेस्कटॉप में कोई सा भी ब्राउज़र होना चाहिए। फिर चाहे Microsoft edge हो, Chrome हो, Firefox हो या फिर Opera हो। जो भी ब्राउज़र आप अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप में उसे करते है। यह ट्रिक्स सभी में काम करती है। इसलिए आपको टेंशन नहीं लेना है। Laptop me Telegram kaise Download karen
इसके लिए आपको अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप के ब्राउज़र में जाकर सर्च करना है। Telegram
और पढ़ें – विंडोज 11 की रैम चेक करने के तीन आसान तरीके
जैसे ही आप अपने लैपटॉप के ब्राउज़र में जाकर सर्च करेंगे आपके सामने Telegram की ऑफिसियल वेबसाइट आ जाएगी।
आपको यहाँ पर सभी के लिए टेलीग्राम डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा चाहे आपको Android के लिए डाउनलोड करना हो या फिर Iphone या Ipad
लेकिन मोबाइल और टेबलेट के लिए तो आप यहाँ आओगे ही क्यों, क्योंकि मोबाइल में और टेबलेट में डाउनलोड करने के लिए तो आप Playstore या Appstore में ही जाओगे।
लेकिन आपको Windows या फिर Linex, MacOS में डाउनलोड करने के लिए तो वेबसाइट पर आना ही पड़ेगा। एक तरीका और भी लेकिन उसको आगे जानेगे।
तो आपको Windows में डाउनलोड करने के लिए स्क्रॉल करना है और जहाँ पर Telegram for PC / Linex लिखा है उसपे क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है।
अगर आपको ये सभी नहीं करना है तो डायरेक्ट क्लिक करके भी आप डाउनलोड कर सकते हैं – Direct Download
आपको इस तरह से अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप में Telegram को डाउनलोड कर लेना है। डाउनलोड करके इसके अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप में इनस्टॉल कर लेना है।
अब अगर आपको Install करना नहीं आता तो इसके लिए आपको कुछ नहीं करना, जब आपके लैपटॉप या डेस्कटॉप में Telegram डाउनलोड हो जाये आपको अपने कंप्यूटर की डाउनलोड फाइल्स में जाना है जहा पर आपकी टेलीग्राम डाउनलोड हुआ है। इसके बाद आपको उस टेलीग्राम फाइल के ऊपर कर्सर को लेजर राइट क्लिक करना है और Run as Administrator पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके लैपटॉप में टेलीग्राम इनस्टॉल होना स्टार्ट हो जायेगा। Laptop me Telegram kaise Download karen
मैं समझ सकता हूँ। अगर आप एक बिगिनर लैपटॉप या डेस्कटॉप यूजर है तो आपको ये करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा होगा। लेकिन अगर आप थोड़ा बहुत या बहुत जानते है लैपटॉप या डेस्कटॉप के बारे में तो आपके लिए ये सब मक्खन की तरह सॉफ्ट होगा ये सब करना।
लेकिन अगर आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो आपके लिए दूसरा तरीका है। जिसमे आपको मोबाइल की तरह ही Telegram को डाउनलोड करना है। जैसे आप मोबाइल में Playstore में जाकर डाउनलोड करते हैं वैसे ही आपको अपने लैपटॉप में करना है। ये सुन कर या पढ़ कर कुछ प्रश्न आपके माइंड में जरूर आ रहे होंगे की लैपटॉप में तो playstore होता ही नहीं तो आपको बता दूँ। लैपटॉप में Microsoft Store होता है जहाँ से आप ये App डाउनलोड कर सकते है। तो चलिए जानते हैं कैसे ? Laptop me Telegram kaise Download karen
Laptop me Telegram kaise Download Karen दूसरा तरीका
आपने ऊपर पढ़ ही लिया है कि दूसरे तरीके में हम कैसे टेलीग्राम को डाउनलोड करने वाले हैं।
इसके लिए अगर आपके लैपटॉप या विंडोज 10 या विंडोज 11 है तो आपके Taskbar में Microsoft Store नाम का एक एप्लीकेशन होगा।
आप Microsoft Store पर क्लिक करना है और Signup कर लेना है।
Signup करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस आ जायेगा।
Interface देख कर आपको समझ आ ही गया होगा। क्योंकि इंटरफ़ेस मोबाइल के इंटरफ़ेस जैसा ही है।
अब आपको इसके टॉप में एक सर्च बार देखने को मिलेगा। आपको उस सर्च बार में जाकर टाइप करना है। “Telegram”
Telegram सर्च करने के बाद आपके सामने Telegram Desktop आ जायेगा आपको उस पर क्लिक करके Install वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। जैसे ही आप Install ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके लैपटॉप या डेस्कटॉप में Telegram डाउनलोड Install होने लगेगा।
जैसे ही Microsoft Store में Telegram Install हो जाये। आपको Microsoft Store को Close कर देना है। या फिर Open पर क्लिक कर देना है।
या आप इसे Close कर सकते है और इसके बाद आपको अपने लैपटॉप के Taskbar के सर्च बॉक्स में जाकर सर्च करना है। Telegram
जैसे ही आप सर्च करेंगे आपके सामने टेलीग्राम आ जायेगा। अब आपको उस पर क्लिक करके अपना अकाउंट बना लेना है। जैसे आप अपने मोबाइल में बनाते हैं।
तो इन दो तरीको का यूज़ करके आप अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप में टेलीग्राम को चला सकते हैं।
Laptop me Telegram kaise Download Karen वेब तरीका
अगर आपको लैपटॉप में डाउनलोड किये बिना। टेलीग्राम को अपने लैपटॉप में यूज़ करना है तो आप टेलीग्राम Web का यूज़ करके भी आप चला सकते हैं। जिस तरह से Whatsapp को Whatsapp Web की तरह चला सकते हैं। वैसे ही Telegram को Telegram Web की तरह चला सकते हैं। Laptop me Telegram kaise Download karen
और पढ़े – मैं अपने लैपटॉप पर लाइव वॉलपेपर कैसे सेट करूं
इसके लिए आपको अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप के किसी भी ब्राउज़र में जाकर सर्च करना है। जैसे ही आप ये सर्च करेंगे आपके सामने Telegram web की ऑफिसियल साइट आ जाएगी आपको उस पर क्लिक करना है।
जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक QR code बनके आ जायेगा।
आपको इस QR code को अपने मोबाइल में चल रहे टेलीग्राम की Setting में जाकर, Devices ऑप्शन में जाकर link Desktop डिवाइस पर जाकर Scan करना है।
जैसे ही आपके मोबाइल के टेलीग्राम से ये QR code स्कैन होगा आपके मोबाइल का टेलीग्राम आपके लैपटॉप में भी चलने लगेगा।
तो इस तरह से आप अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप में टेलीग्राम का यूज़ कर सकते हैं। Laptop me Telegram kaise Download karen