सभी विंडोज में काम करते हैं Date और Time चेंज करने के ये तरीके-Laptop me Date and Time Kaise Set Kare
अगर आपके पास लैपटॉप है या फिर कम्प्यूटर है।और आपके लैपटॉप, कम्प्यूटर का Date और Time गलत हो गया है। फिर किसी वजह से किसी ने गलत सेट कर दिया है। या फिर जो भी कारण हो। लेकिन आपको अपने लैपटॉप या फिर कम्प्यूटर के Date और Time को सही सेट करना है। लेकिन आपको नहीं पता की लैपटॉप या कम्प्यूटर में किस तरह से Date और Time को Set करते हैं। तो ये आर्टिकल आपके ही लिये है। इस आर्टिकल में आपको तीन आसान तरीके मालूम चलेंगे। जिन तरीकों से आप अपने लैपटॉप या फिर कम्प्यूटर के Date और Time को सही से Set कर सकते हैं। तो चलिए फिर जानते हैं।
लैपटॉप में Date और Time को Set करने का पहला तरीका
अगर आपके लैपटॉप या फिर कम्प्यूटर में विंडोज 10/11 है। या फिर जो भी विंडोज आपके लैपटॉप या कम्प्यूटर में है ये सभी विंडोज में काम आएगी। इसके लिए आपको अपने लैपटॉप के Control पैनल में जाना है।
और पढ़ें – विंडोज 11 की रैम चेक करने के तीन आसान तरीके
कण्ट्रोल पैनल में जाने के लिए आपको अपने लैपटॉप या कम्प्यूटर के टास्क बार में बने सर्च बॉक्स में टाइप करना है। Control Panel ये लिख कर आपको सर्च करना है। आपके सामने Control panel आ जायेगा आपको Control Panel पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह के ऑप्शन खुल जायेंगे।
अगर आपके सामने इस तरह के ऑप्शन नहीं खुलते तो आपको राइट साइड से Category ऑप्शन को चुन लेना है। इसके बाद आपके सामने इस तरह के ऑप्शन खुल जायेंगे। इसके बाद आपको Clock and Region पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने ☝️ कुछ इस तरह के ऑप्शन खुलेंगे आपको Date and Time वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Date और Time पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इस तरह का बॉक्स आ जायेगा आपको Change Date And Time ऑप्शन पर क्लिक करके Time और Date को Change कर लेना है। Laptop me Date and Time Kaise Set Kare
ये था पहला तरीका जिससे आप अपने लैपटॉप या कम्प्यूटर के Date और Time को change कर सकते हैं। अब जानते हैं दूसरा तरीका। Laptop me Date and Time Kaise Set Kare
लैपटॉप में Date और Time को Set करने का दूसरा तरीका
हो सकता है कि आपको लैपटॉप या कम्प्यूटर के बारे में ज्यादा नॉलेज न हो और आपको पहला तरीका थोड़ा मुश्किल लगे तो आप दूसरे तरीके को भी Try कर सकते हैं। अपने लैपटॉप या कम्प्यूटर के Date और Time को Change करने के लिए। Laptop me Date and Time Kaise Set Kare
इसके लिए आपको अपने लैपटॉप या फिर कम्प्यूटर की सेटिंग में जाना होगा।
और पढ़ें – लैपटॉप में ऐसे करें यूट्यूब डाउनलोड 2024
सेटिंग में जाने के लिए आप अपने लैपटॉप के कीबोर्ड से विंडोज बटन को दबा सकते हैं। अगर आपके पास विंडोज 10 या विंडोज 11 है तो आप जैसे ही विंडोज बटन को दबाएंगे आपके सामने सेटिंग आइकॉन दिखाई देने लगेगा। लेकिन अगर आपको इस तरह से समझ नहीं आ रहा तो आप टास्कबार में बने सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये। Setting आपके सामने सेटिंग आ जाएगी आपको उस पर क्लिक करके लैपटॉप या कम्प्यूटर की सेटिंग में पहुँच जाना है। Laptop me Date and Time Kaise Set Kare
सेटिंग में जाने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह के 👇ऑप्शन दिखाई देंगे।
आपको Time & Language वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Date & Time ऑप्शन पर क्लिक करना है। राइट साइड पर बने एरो पर 👇👇
जैसे ही आप इस एरो पर क्लिक करेंगे आपके सामने कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे।
आपके सामने कुछ ☝️इस तरह के ऑप्शन आएंगे आपको दूसरे नंबर पर Set Time Automatically वाला जो ऑप्शन दिखाई दे रहा है ये अभी On है आपको इसे Off करना है। हो सकता है आपके लैपटॉप या कम्प्यूटर में पहले से ही off हो। अगर Off नहीं है तो Off कर लीजिये। जैसे ही आप इस ऑप्शन को Off करेंगे आपके सामने Change ऑप्शन Show करने लगेगा। आपको चेंज ऑप्शन पर क्लिक करने अपने लैपटॉप या कम्प्यूटर के date और Time को चेंज कर लेना है। Laptop me Date and Time Kaise Set Kare
ये था दूसरा तरीका जिससे आप अपने लैपटॉप या कम्प्यूटर के Date और TIme को चेंज कर सकते हैं अब हम बढ़ते है। तीसरे नंबर के तरीके की तरफ जिससे आप अपने लैपटॉप या कम्प्यूटर के Date और Time को चेंज कर सकते हैं।
लैपटॉप में Date और Time को Set करने का तीसरा तरीका
अगर आपको Control पैनल और सेटिंग में जाने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप इस पहले तरीके से भी अपने लैपटॉप या कम्प्यूटर के Date और Time को बदल सकते हैं। Laptop me Date and Time Kaise Set Kare
इसके के लिए आपको अपने लैपटॉप या कम्प्यूटर के राइट साइड में Time और Date दिखाई दे रहा हो होगा। हो सकता है वो अभी गलत हो। लेकिन आपको उसके ऊपर अपने माउस के कर्सर को ले जाना है। कर्सर को Date या Time के ऊपर ले जाकर अपने माउस से या लैपटॉप में राइट क्लिक करना है। जैसे ही आप राइट क्लिक करेंगे आपके सामने Adjust Date and Time ऑप्शन आएगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने कुछ इस तरह का आ जायेगा इसके बाद आपको वही स्टेप फॉलो करने हैं जो दूसरे तरीके में आपको बताये गए हैं।
तो इस तरह से आप अपने लैपटॉप या कम्प्यूटर के date और Time को बदल सकते हैं। लेकिन फिर भी आपको कोई परेशानी आती है तो आपको नीचे दिए गए वीडियो को देख लेना हैं यही स्टेप आपको इस वीडियो में देखने को मिल जायेंगे। धन्यवाद ! Laptop me Date and Time Kaise Set Kare