Whatsapp के Meta AI के बारे में पूरी जानकारी: Whatsapp Ask Meta AI Anything Kya Hai

Whatsapp Ask Meta AI Anything Kya Hai or Delete

अगर आप Whatsapp को चलाते हैं तो आज जैसे ही आपने अपने Whatsap को खोला होगा तो आपको राइट साइड में जहाँ आपको plus(+) का बटन देखने को मिलता था। वही उसके ऊपर आपके एक RGB लाइट के साथ एक सर्कल जैसा बटन देखने को मिला होगा। इसको देखकर अधिकतर लोग चौंक गए। और उनके मन में ढेर सारे प्रश्न पैदा होने लगे। जैसे

  • आखिर ये बटन मेरे Whatsapp में किस लिए आया हैं।
  • क्या मेरे whatsapp का Data लीक हो जायेगा।
  • क्या मेरा whatsapp हैक हो गया है।

ऐसे ही कई सारे प्रश्न आप सभी के मन में आये होंगे। और जैसे ही आपने जान कर या गलती से इस बटन को दबाया होगा तो आपके सामने Ask Meta Ai Anything लिख के आया होगा। और नीचे आपको message भेजने का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा। लेकिन हो सकता है आपको ये सब समझ न आया हो कि आखिर ये कहना क्या चाहता है और क्या यूज़ है इसका क्यों आया है ये। तो यही सभी इस आर्टिकल में जानने वाले हैं।

अभी तक अपने ChatGPT का यूज़ किया किसी ने chatGpt का यूज़ करके आर्टिकल लिखे तो किसी ने अपने Homework के प्रश्न पूछे, किसी ने प्रोजेक्ट बनाये तो किसी ने देश दुनिया के अजीबों गरीब प्रश्न पूछ कर Chatgpt यानि AI से अपने ज्ञान को बढ़ाय।

जब से मार्केट में Chatgpt आया और उसका इतना ज्यादा यूज़ लोगों ने किया तभी से सभी कंपनी को पता चल गया था कि मार्किट में Ai की कितनी ज्यादा डिमांड हैं। इस को मद्दे नजर रखते हुए। अब आपको Whatsapp में भी Meta Ai देखने को मिल गया हैं।

Ask Meta AI Anything बटन क्या हैं?

जैसा कि आपको पता है आज कल AI का दौर चल रहा हैं। पहले आप ChatGPT का यूज़ करते थे। इसके बाद मार्केट में हर एक डिजिटल काम को करने के लिए AI आ गया। जिसमें कुछ Paid AI थे तो कुछ Free थे।

इसी को देखते हुए जो Whatsapp की कंपनी है Meta उसने भी Whatsapp में AI को Add किया है। जो आपको RGB लाइट के साथ बटन देखने को मिल रहा है। वो दरअसल Meta Ai है जो Whatsapp ने आपको एक फीचर दिया है। जिसका यूज़ आप ChatGPT की तरह कर सकते हैं। अगर अपने पहले किसी AI का यूज़ किया है तो आपको इसे समझना आसान रहा होगा। लेकिन अगर अपने पहले किसी भी AI को यूज़ नहीं किया है तो आपको इसे समझने में थोड़ी कठिनाई हुई होगी।

Whatsapp Meta AI का क्या उपयोग है ?

अगर बात करें कि Whatsapp Meta Ai का क्या उपयोग है। तो इसका उपयोग आप गूगल की तरह कर सकते हैं या फिर ChatGPT की तरह मान लेते हैं

आपके दोस्त ने कोई प्रश्न दिया तो आप पहले क्या करते थे कि गूगल पर जाते थे और उसको सर्च करते थे। लेकिन अब आपको Google पर भी जाने की कोई जरूरत नहीं हैं। आप सीधा Whatsapp Meta AI में प्रश्न को टाइप करे और भेज दें एक मैसेज के जैसे और Meta Ai आपके लिए उस प्रश्न का उत्तर लाकर दे देगा।

और पढ़ें – Whatsapp पर अपना चैनल कैसे बनाये

इस तरह से आप Whatsapp Meta AI का यूज़ कर सकते हैं।

Whatsapp ने Ask Meta Ai Anything बटन क्यों दिया है ?

अगर आपके मन में प्रश्न आ रहा हो कि Whatsapp ने ये बटन क्यों दिया है तो आज कल सभी कंपनी अपने प्रोडक्ट में Ai को जोड़ती जा रही हैं अभी हाल ही में Samsung गैलेक्सी s24 ulta लॉन्च हुआ था।

उसमें सैमसंग कंपनी ने AI का Add करके कितना अच्छा Example पैस किया था। वैसे ही Meta कंपनी का प्रोडक्ट है Whatsapp इसलिए Meta कंपनी ने भी अपने प्रोडकट में AI को ऐड कर दिया है।

Ask Meta Ai बटन से डरना चाहिए या यूज़ करना चाहिए

अगर बात कि जाए डरने की तो इससे डरने की कोई बात नहीं है। इस बटन से आपकी कोई भी प्राइवेसी लीक नहीं होगी। जिस तरह से आप MS Word, Excel और भी कई सारे प्रोड्कट में AI का यूज़ करते हैं। वैसे ही आप Whatsapp में भी AI का यूज़ कर सकते हैं।

और पढ़ें – Whatsapp पर बिना नंबर सेव किये Message करें

ये केवल एक ऐसा फंक्शन है। जिसका उपयोग करके आप अपने छोटे-मोटे टास्क अपने whatsapp पर रह कर ही कर सकते हैं।

Ask Meta AI Anything का उपयोग कैसे करें ?

अगर आपने पहले किसी AI का यूज़ किया हैं तो आपको इसे चलाना बहुत ही आसान होने वाला है। लेकिन अगर आपने पहले किसी भी AI टूल को नहीं चलाया है तब भी आप इसे बड़ी ही आसानी से चला सकते हैं।

जैसा की आप अपने Whatsapp को ओपन करोगे तो आपके राइट साइड पर Green plus (+) आइकॉन के ऊपर आपको RGB लाइट के साथ सर्कल में आपके Meta Ai देखने को मिल जायेगा आपको इस पर क्लिक कर देना हैं। क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस खुल जायेगा।

Whatsapp Ask Meta AI Anything Kya Hai

नीचे आपको message करने का ऑप्शन दिखाई दे रहा है। अब मान लेते हैं आपके दोस्त ने आपको कोई प्रश्न पूछ हैं। “First Prime Minister of India” और आपको नहीं पता तो आप क्या करते आप Google पर जाते और इस प्रश् का उत्तर जानते लेकिन अब आपके Whatsapp में ही Meta Ai है तो आपको Message में यही प्रश्न उठा कर रख देना है। और भेज देना है। इसके बाद AI आपको इसका जबाब भेज देगा और ये भी बता देगा कि ये उत्तर google से कहाँ से उठाया है।

Whatsapp Ask Meta AI Anything Kya Hai

आपको Meta AI को कुछ इसी तरह से अपने Whatsapp में यूज़ करना हैं। ऐसा नहीं है कि केवल प्रश्न तक ही सीमित है आप चाहे तो कोई इमेज मंगा सकते हैं कोई वीडियो मंगा सकते हैं। अगर आपको इसको Live देखना हैं तो नीचे दिए हुए वीडियो को देख कर सीख सकते हैं।

Whatsapp Ask Meta AI Anything Remove कैसे करें

अगर आप अपने Whatsapp में आये Ask Meta Ai Anything का यूज़ नहीं करना चाहते। आप चाहते हैं कि उसको अपने Whatsapp से हटा दे तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जिस तरह से आप अपने Whatsapp में आये हुए किसी और दूसरे ऑप्शन या फीचर को नहीं हटा सकते।

वैसे ही आप Whatsapp में आये Meta AI को भी नहीं हटा सकते। क्योंकि Whatsapp में किस ऑप्शन को Add करना है और किस ऑप्शन को हटाना है ये केवल Product ओनर के ऊपर ही डिपेंड करता है।

अगर आप इसको Use नहीं करना चाहते तो आप Contact की तरह हटा सकते हैं लेकिन आपके Home Whatsapp पर आपको Meta AI को रखना ही होगा उसको आप Remove नहीं कर सकते।

अगर आपको Meta Ai के message Contact को delete करना है तो आपको उसको होम पेज से ही Long Press करना है और ऊपर दिखाई दे रहे Delete ऑप्शन पर क्लिक करके डिलीट कर देना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *