95% लोग नहीं जानते Whatsapp के ये सीक्रेट फीचर, चैटिंग का मजा होगा डबल | WhatsApp chat tricks in Hindi
अगर आप भी एक Whatsapp यूजर हैं और आप भी सभी की तरह Whatsapp में नॉर्मल चैट करते हैं तो थोड़ा ठहरिये और जान लीजिये व्हाट्सप्प के छुपे हुए चैट फीचर्स, क्योंकि व्हाट्सप्प में चैट के करने के लिए भी बहुत सारे फीचर्स हैं। फीचर्स तो बहुत सारे हैं लेकिन इसमें आपको कुछ ऐसे फीचर्स पर चर्चा करेंगे।
जैसे आपको अपने Text को Bold करना है या फिर Italic करना हैं या फिर Strikethrough करना है या फिर Monospace करना है या फिर Bullet लिस्ट बनानी है या फिर Number लिस्ट बनानी है या फिर Quote बनाने है या फिर Inline Code का प्रयोग करना है ये सब फीचर्स व्हाट्सप्प में Text Chat के लिए दिए जाते हैं लेकिन ये फीचर्स आपको दिखाई नहीं देते होंगे तो आज आपको इन सभी के शॉर्टकट मालूम चल जायेंगे जिससे आप सभी को अपने चैट में प्रयोग कर पाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं। WhatsApp chat tricks in Hindi
Whatsapp में Bold कैसे करें
अगर आप किसी से चैट कर रहे हैं या फिर कोई बात आपको सामने वाले को बतानी है हाईलाइट करके जिससे सामने वाले को उस बात पर सीधा ध्यान जाये तो इसके लिए आप व्हाट्सप्प में Bold टेक्स्ट का यूज़ कर सकते हैं। इसके लिए अगर आपको किसी टेक्स्ट को Bold करना हैं तो इसके लिए आपको उस Text के लेफ्ट और राइट दोनों साइड Asterisk (*)का प्रयोग करना है। जैसे आपका कोई सेंटेंस है। How are you? और आपको इसमें you को हाईलाइट करना है तो आपको इसे कुछ इस तरह से लिखना होगा। How are *you*?
Read More – Whatsapp गूगल ड्राइव बैकअप क्यों आते हैं पूरी जानकारी
इससे आपका You वर्ड हाईलाइट हो जायेगा मतलब Bold हो जायेगा। आप इस तरह से * का प्रयोग करके पुरे सेंट्स या फिर पुरे पैराग्राफ को भी Bold कर सकते हैं। WhatsApp chat tricks in Hindi
Whatsapp में Italic कैसे करें
इसी तरह अगर आपको Whatsapp में अपने किसी वर्ड को या फिर किसी सेंटेंस को या फिर पुरे पैराग्राफ को Italic करना हैं तो आप ये भी कर सकते हैं इसके लिए आपको Underscore (_)का यूज़ करना है वर्ड के लेफ्ट और राइट दोनों साइड जिस तरह से अपने Bold के लिए यूज़ किया है।
अगर आपका सेंटेंस है। How are you? और आपको इस सेंटेंस में are को Italic करना है, Italic मतलब तो आपको पता ही होगा, अगर नहीं पता तो आपको बता दूँ। Italic का मतलब होगा है। तिरछा, तो अगर आपको इस तरह से लिखना होगा। How _are_ you?
इससे आपका are वर्ड थोड़ा तिरछा हो जायेगा यानि Italic हो जायेगा और बांकी वर्ड नॉर्मल रहेंगे। WhatsApp chat tricks in Hindi
Whatsapp में Strikethrough कैसे करें
इसी तरह अगर आपको Whatsapp में अपने किसी वर्ड को या फिर किसी सेंटेंस को या फिर पुरे पैराग्राफ को Strikethrough करना हैं तो आप ये भी कर सकते हैं इसके लिए आपको Tilde (~ ) का यूज़ करना है वर्ड के लेफ्ट और राइट दोनों साइड जिस तरह से अपने Bold और Italic के लिए यूज़ किया है।
अगर आपका सेंटेंस है। How are you? और आपको इस सेंटेंस में How are को Strikethrough करना है, मतलब Strikethrough तो आपको पता ही होगा, अगर नहीं पता तो आपको बता दूँ। Italic का मतलब होगा है। वर्ड के बीच में लाइन जैसे वर्ड कटा हुआ हो, तो अगर आपको इस तरह से लिखना होगा। ~How are~ you?
इससे आपका are वर्ड बीच से कट जायेगा यानि Strikethrough हो जायेगा और बांकी वर्ड नॉर्मल रहेंगे। WhatsApp chat tricks in Hindi
Whatsapp में Bulleted list कैसे बनाये
इसी तरह आपको अगर सामने वाले को कोई लिस्ट भेजनी है लेकिन अगर आप Whtasapp में नार्मल टाइप करके भेज देंगे तो वह पूरा एक पैराग्राफ की तरह सेंड होगा। वही अगर आप इस शॉर्टकट का यूज़ करके सामने वाले को सेंड करेंगे तो सामने वाले को लिस्ट आसानी से समझ भी आएगी।
इसके लिए आपको Asterisk (*) को लिख कर Space बटन को एक बार दबाना है। जैसे ही आप * को लिख कर Space को दबाएंगे आपके सामने Bullet बनके आ जायेगी। अब आप कितनी भी लम्बी लिस्ट बना सकते हैं। जैसे ही आप एक लिस्ट की एक लाइन को लिख कर next लाइन बटन को प्रेस करेंगे आपके सामने न्यू लाइन bullet के साथ आ जाएगी।
Read More – एक Whatsapp में दो अकाउंट कैसे चलाये
आप Asterisk (*) की जगह पर hyphen (_) का भी यूज़ कर सकते हैं। ये दोनों एक जैसा ही काम करते हैं। WhatsApp chat tricks in Hindi
Whatsapp में Number List कैसे बनाये
इसी तरह अगर आपको सामने वाले को कोई नंबर लिस्ट भेजनी है जैसे किसी निबंध पर 10 लाइन या जो भी आपको भेजना हो लेकिन नंबर्स में तो आप इसके लिए इस शॉर्टकट का यूज़ कर सकते हैं। जिससे अगर आप सामने वाले को भेजेंगे तो उसको आसानी से सभी नंबर समझ आएंगे।
इसके लिए आपको Number (1,2……..9) को लिख कर Full Stop ( . ) लगा के Space बटन को एक बार दबाना है। जैसे ही आप Number (1 )और Full Stop (.)को लिख कर Space को दबाएंगे आपके सामने नंबर लिस्ट शुरू हो जाएगी। अब आप कितनी भी लम्बी लिस्ट बना सकते हैं। जैसे ही आप एक लिस्ट की एक लाइन को लिख कर next लाइन बटन को प्रेस करेंगे आपके सामने न्यू लाइन Next नंबर के साथ आ जाएगी। WhatsApp chat tricks in Hindi
Read More – Whatsapp पर Full Hd Status कैसे लगाए? 2024
Whatsapp में Quote कैसे लिखें
इसी तरह अगर आपको किसी को कोई Quote लिख के भेजना है तो Quote शॉर्टकट का यूज़ करके उसे Quote के तरीके से भेज सकते हैं। इसके लिए आपको Starting में एक angle bracket (>) का प्रयोग करके Space बटन को प्रेस करके अपने Quote को टाइप कर देना है।
अब आपको Left साइड एक सीधी लाइन देखने को मिलेगी ये लाइन ही Quote फॉर्मेट कहलाती है। WhatsApp chat tricks in Hindi
Whatsapp में Inline Code कैसे लिखें
इसी तरह अगर आपको किसी को कोई Inline Code में लिख के भेजना है तो Inline Code शॉर्टकट का यूज़ करके उसे Inline Code के तरीके से भेज सकते हैं। इसके लिए आपको Text के लेफ्ट और राइट दोनों साइड एक backtick (`) का प्रयोग करना है।
जैसे ही आप Backtick का प्रयोग करके टेक्स्ट को भेजेंगे तो उस टेक्स्ट के नीचे हाईलाइट आ जायेगा। इसको को Inline code कहते हैं।
तो ये थे Whatsapp के कुछ छुपे हुई शॉर्टकट जिनका यूज़ करके आप अपने व्हाट्सप्प में प्रो लेवल की चैट को Send कर सकते हैं।
WhatsApp chat tricks in Hindi