लैपटॉप से मोबाइल में Files Trasnfer कैसे करें: Laptop Se Mobile Me File Share Kasie Karen

Laptop Se Mobile Me File Share Kasie Karen: अगर आप आज भी अपने मोबाइल की फोटो, वीडियो को लैपटॉप में डालने के लिया, या फिर अपने लैपटॉप के फोटो, वीडियो को अपने मोबाइल में डालने के लिए केबल का यूज़ करते हैं। तो थोड़ा रुक जाईये। क्योंकि आज में आपको गूगल के ऐसे एप्प के बारे में बात करने जा रहा हूँ। जिससे आप बड़ी से बड़ी फाइल्स को अपने मोबाइल्स से लैपटॉप में या फिर लैपटॉप से मोबाइल। या फिर मोबाइल से मोबाइल, लैपटॉप से लैपटॉप में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं। वो भी कुछ ही सेकेण्ड में।

अगर आप अभी भी अपने मोबाइल से अपने दोस्तों या फैमिली में किसी को बड़ी-बड़ी फाइल्स को भेजने के लिए Playstore से एप्प को डाउनलोड करते हैं। तो आप बहुत ही ज्यादा पिछली दुनिया में चल रहे हैं क्योंकि अब आपके मोबाइल में ही Notification bar में Quick Share ऑप्शन आ गया है। जिससे आप बड़ी ही आसानी से अपने दोस्तों के साथ मूवीज जैसी बड़ी फाइल्स को कुछ ही सेकेण्ड में शेयर कर सकते हैं।

पहले Google ने इसका नाम Nearby Share रखा था लेकिन अभी गूगल ने इसका नाम Nearby Share से बदल कर Quick Share कर दिया है।

अगर आप मोबाइल से मोबाइल में फाइल्स को भेजना चाहते हैं तो इसके लिए तो आपको किसी भी App को डाउनलोड करने की जरुरत नहीं है क्योंकि Quick Share का ऑप्शन आपको आपके मोबाइल के Notification bar में भी देखने को मिल जायेगा। लेकिन अगर आप अपने मोबाइल से लैपटॉप में या फिर लैपटॉप से अपने मोबाइल में Files को भेजना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने लैपटॉप या कम्प्यूटर में Quick Share को Download करना पड़ेगा। क्योंकि Mobile की तरह आपको लैपटॉप में quick share कंपनी की तरफ से Install हुआ नहीं आता है।

लैपटॉप में कैसे करें Quick Share डाउनलोड

अगर आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में Quick Share को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ requirement को पूरा करना होगा। तभी आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में Quick Share सही से काम कर पायेगा।

  • सबसे पहली Requirement है आपका जो लैपटॉप या कंप्यूटर है वह 64 bit पर रन करता होना चाहिए।
  • Quick Share को आप Windows 10,11 या इससे भी नीचे वाले Version पर चला सकते हैं।
  • यह ARM devices को सपोर्ट नहीं करता है।
  • आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में Bluetooth and Wi-Fi होने चाहिए साथ सही से काम करते होने चाहिए।

अगर आपका लैपटॉप या कंप्यूटर इन Requirement को पूरा करता है तो आप इसको Android.com की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। या फिर आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर के किसी भी ब्राउज़र में जाकर सर्च कर सकते हैं। “Quick Share” इसके बाद आपके सामने Android.com की वेबसाइट आ जाएगी। आपको उस पर क्लिक करके कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देगा।

इसके बाद आपको Get Started पर क्लिक करके, इसको Download करके Install कर लेना है।

लैपटॉप से मोबाइल में Files शेयर कैसे करें। Laptop Se Mobile Me File Share Kasie Karen

अब आपने अपने लैपटॉप में Quick Share को डाउनलोड करके Install कर लिया है। इसलिए अब ये सीखते हैं कि अब कैसे Files को transfer करें ?

इसके लिए आपको सबसे पहले कुछ Step को Follow करना है। “अपने मोबाइल में भी” और “अपने लैपटॉप में भी”। बहुत ही Simple Steps हैं।

  • आपको अपने मोबाइल में bluetooth और Wi-Fi को ऑन (On) कर लेना है। साथ ही अगर आपके लैपटॉप में इंटरनेट Connect नहीं है तो Hostspot को ऑन करके अपने लैपटॉप में Internet को Connect कर लें।
  • इसके बाद आपको अपने मोबाइल के नोटिफिकेशन bar में ही Quick Share देखने को मिल जायेगा। अगर आपको Notification bar में देखने को न मिले तो नोटिफिकेशन bar के थ्री डॉट्स पर क्लिक करके Quick Share को बाहर निकाल लेना है।
  • इसके बाद जैसी ही Bluetooth और Wi-Fi को ऑन करेंगे। आपके मोबाइल का Quick Share ऑन (On) हो जायेगा।
  • इसके बाद आपको अपने लैपटॉप की Bluetooth और Wi-Fi को ऑन कर लेना है।
  • इसके बाद आपको अपने लैपटॉप के Quick Share को On करना है। ऑन करने के बाद कुछ इस👇👇 तरह का Interface आ जायेगा।

इसके बाद आपको जिस भी Photo, Video को अपने लैपटॉप से अपने मोबाइल में भेजना है। उसके लिए आपको Select पर क्लिक करके Files पर क्लिक करके उस Photo, Video को चुन लेना है।

इसके बाद आपका लैपटॉप आपके पास के Quick Share को खोजेगा। और आपके आपके लैपटॉप आपके मोबाइल का नाम आ जायेगा।

इसके बाद जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपके मोबाइल में Accept करने का एक Popup जायेगा। जैसी ही आप अपने मोबाइल से Accept पर क्लिक कर देंगे। वैसे ही आपके मोबाइल में आपके लैपटॉप से Files Share होना शुरू हो जाएगी।

और पढ़ें- मोबाइल से लॅपटॉप में स्क्रीन शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *