Laptop में Whatsapp कैसे चलाये-2 सरल तरीके | laptop me whatsapp kaise chalaye in Hindi

सभी लैपटॉप/कंप्यूटर में Whatsapp कैसे चलाये | laptop me whatsapp kaise chalaye in Hindi

अगर आप अपने Laptop में Whatsapp को चलाना चाहते हैं तो मैं आपको इस आर्टिकल में दो आसान तरीके बताऊंगा। जिसका Use करके आप अपने Laptop में Whatsapp को चला सकते हैं। ऐसा नहीं है कि मैंने आपको बोला है कि Whatsapp चला सकते हैं तो केवल Chat बस कर सकते हैं।

आप Video call अपने laptop से ही कर सकते हैं। और मैं आपको बता दूँ कि laptop की बड़ी Screen में Video Call करने का मजा ही अलग है। तो चलिए बढ़ते हैं एक कदम आगे और सीखते हैं। अपने Laptop में Whatsapp को कैसे चलाते हैं। 

laptop me whatsapp kaise chalaye in Hindi

1 तरीका 

अगर आप पहले तरीके से अपने लैपटॉप में Whatsapp को चलाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके लैपटॉप  में इंटरनेट connect होना चाहिए। और साथ ही कोई न कोई ब्राउज़र आपके लैपटॉप में होना चाहिए। 

इसके बाद आपको ब्राउज़र में जाना है। और Search Box में Type करना है। Whatsapp Web  !

जब आप ये Search करेंगे तो। आपके सामने Whatsapp Web आ जायेगा। टॉप पर ही। 

आपको उस पर क्लिक कर देना है। 

जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपको सामने कुछ इस तरह का Interface आ जायेगा। 

laptop me whatsapp kaise chalaye in Hindi

मैंने इस इंटरफ़ेस में 1 और 2 एरो बनाये हुए हैं। इसका मतलब है। आप अपने Whatsapp Web को दो तरीको से कनेक्ट कर सकते हैं। 

  • पहले तरीके में QR Code को Scan करके। 
  • दूसरे तरीके में Mobile Number का प्रयोग करके। 

ये करना कैसे ही मैं आपको Step by Step समझाता हूँ।

laptop me whatsapp kaise chalaye in Hindi

पहले तरीके से। 

जब आपके में इस तरह का इंटरफ़ेस आ जाता है तो इसके बाद आपको अपने मोबाइल के Whatsapp में जाना होता है। 

  • आपको अपने मोबाइल के Whatsapp को Open करना है। 
  • Open करने के बाद आपको Right साइड के टॉप में 3 डॉट्स पर क्लिक करना है। 
  • Click करने के बाद आपको Linked Devices नाम का एक ऑप्शन दिखाई देगा। 
  • आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • क्लिक करने के बाद Link a device नाम का एक बटन देखने को मिलेगा। आपको उस पर क्लिक कर देना है। 
  • क्लिक करने के बाद एक Pop-up आएगा, आपको Use mobile data पर क्लिक करना है। 
  • इसके बाद अगर आप अपने Whatsapp में Lock लगाए हैं तो Unlock करने के लिए आएगा। 
  • इसके बाद आपको अपने मोबाइल से Laptop के QR code को Scan करना है। 
  • Scan होने के बाद आपके मोबाइल के सभी Contact आपके Laptop के Whatsapp में दिखाई देने लगेंगे। 

ये भी पढ़ें – Whatsapp पर Full Hd Status कैसे लगाए?

अब आप अपने Whatsap को अपने Laptop में जितना चाहे चला सकते हैं। जिससे चाहे Chat कर सकते हैं। और जिससे चाहे, Video call पर बात कर सकते हैं। 

laptop me whatsapp kaise chalaye in Hindi

दूसरे तरीके से। 

अभी अपने QR code को Scan करके अपने Laptop में Whatsapp चलाना सीखा। 

अब हम सीखते हैं नंबर का Use करके। अपने मोबाइल Whatsapp को अपने Laptop में किस तरह से Access किया जाता है। 

  • इसके लिए आपको अपने मोबाइल में नहीं बल्कि लैपटॉप में ही रहना है। 
  • अब आपको Link with phone number वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपको यहाँ वो नंबर डालना है। जिस whatsapp के contact को आप अपने लैपटॉप में Access करना चाहते हैं। 
  • Number डालने के बाद आपको Next ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • जब आप क्लिक करेंगे तो आपके लैपटॉप में Whatsapp एक Code देगा। 
  • साथ ही आपके मोबाइल के Whatsapp में एक Pop-up जायेगा। 
  • आपको इस कोड को अपने मोबाइल में आये Pop-up में Fill कर दीजिये। 
  • जैसे ही आप इस कोड को fill करेंगे तो आपके मोबाइल के Whatsapp में log-in process चालू  हो जायेगा। ओर आपके contact आपके Laptop के Whatsapp Web में दिखाई देने लगेंगे। 

Note – इसका गलत Use मत करना लेकिन इसमें दूरी कोई मायने नहीं रखती। आप दिल्ली में बैठे हो। और आपको किसी दूसरे State में बैठे किसी का Whatsapp Access करना है तो भी आप कर सकते हैं। बस जिसका whatsapp Access करना है उसको इस कोड को अपने Whatsapp में डालना पड़ेगा। 

चलिए अभी हमने पहले तरीके यानि Whatsapp Web का Use करके करके अपने Laptop में Whatsapp को चलाना सीखा है। अब हम दूसरे तरीके का Use करके अपने Laptop में Whatsapp चलाना सीखते हैं। 

laptop me whatsapp kaise chalaye in Hindi

2 तरीका

दूसरे तरीके से अपने Laptop में Whatsapp चलाना। वैसा ही है जैसे आप अपने Mobile में Whatsapp को चलाते हैं। 

laptop me whatsapp kaise chalaye in hindi
  • इसके लिए आपको अपने लैपटॉप में सबसे पहले सर्च करना है। Microsoft store, अगर आपके laptop के Taskbar में ही Microsoft store है। या Windows App में तो अच्छी बात है। लेकिन अगर आपको नहीं पता तो Search कर लीजिये। 
  • सर्च करने के बाद आपको उस पर Click करना है। 
  • क्लिक करने के बाद आपको Microsoft Account से Sigh up पर लेना है। अगर पहले से तो अच्छी बात है। 
  • इसके बाद आपको सामने Open करते ही Whatsapp दिखाई दे जायेगा। अगर दिखाई न दे तो आपको Search कर लेना है। (ये वैसा ही है जैसे मोबाइल में Playstore)
  • Search करने के बाद आपको Whatsapp को Install कर लेना वैसा ही जैसी आप अपने Mobile में करते हैं। 
  • इसके बाद आपके सामने वैसा ही इंटरफ़ेस आएगा जैसा अपने पहले तरीके में देखा था। 
  • इसके बाद आपको वही तरीको का Use करके  Log-in  कर लेना है। जैसे अपने पहले तरीके में Log-in किया था। 
  • अब आप अपने Laptop में Mobile की तरह Whatsapp App का Use कर रहे हैं। बस एक बार log-in कर लीजिये फिर ये जब तक नहीं हटेगा। जब तक या तो आप अपना Whatsapp delete नहीं कर देते या फिर  मोबाइल के Whatsapp के Linked Deviecs में जाकर Unlink नहीं कर देते। 

तो ये थे 2 तरीके जिनका Use करके आप अपने Laptop में Whatsapp को चला सकते हैं। 

फिर भी अगर दिक्कत आये तो नीचे आपके लिए वीडियो भी है। आप उसे देख कर समझ सकते हैं। 

laptop me whatsapp kaise chalaye in Hindi

laptop me whatsapp kaise chalaye in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *