laptop में Instagram को Install करने के 2 आसानी तरीके: Laptop me Instagram kaise Download Kare

Laptop me Instagram kaise Download Kare: Instagram एक बहुत ही पॉपुलर Social Media एप्प है। जिसका यूज़ आज-कल हर कोई कर रहा है। कोई मोबाइल में यूज़ करता है कोई टेबलेट में और कोई अपने लैपटॉप में, लेकिन बहुत से यूजर को ये पता ही नहीं होता कि Instragram को अपने लैपटॉप में कैसे चलाते हैं। तो आज के इस आर्टिकल में आपको यही जानकारी मिलने वाली है। इस आर्टिकल में आपको दो तरीके मालूम चलेंगे। आप किसी भी तरीके का यूज़ करके अपने लैपटॉप में Instragram को Install कर सकते हैं। और अपनी लॉगिन id से लॉगिन करके मज़े कर सकते है। तो चलिए बढ़ते है एक कदम आगे और जानते हैं।

जैसा कि आपने ऊपर पढ़ा कि आप अपने लैपटॉप में दो तरीकों से इंस्टाग्राम को इंस्टॉल कर सकते हैं। अगर बात करें पहले तरीके कि तो इसके लिए आपको Microsoft Store से Install करना पड़ेगा।

ये सब कैसे करना है आपको नीचे सब दिया गया है। और दूसरा तरीका है Play Store से डाउनलोड करने का लेकिन आपके मन में प्रश्न आ रहा होगा? कि Playstore तो मोबाइल में होता है फिर Playstore से कैसे डाउनलोड कर सकते हैं तो आपको बता दें कि आप अपने लैपटॉप में भी Play Store को Download करके मोबाइल के किसी भी App को अपने लैपटॉप में चला सकते हैं। इसके लिए आपको एंड्राइड एमुलेटर की जरूरत पड़ती है। जो आपको आगे जानने को मिलेगा।

Laptop me Instagram kaise Download Kare पहला तरीका

आपके पास किसी भी कंपनी का लैपटॉप हो। आप सभी कंपनी के लैपटॉप में Instagram को Install कर सकते हैं लेकिन आप इस तरीके का यूज़ केवल विंडोज 10 या 11 वाले लैपटॉप में ही कर सकते हैं। लेकिन अगर आपका लैपटॉप विंडोज 7 या फिर कोई और विंडोज का है तो आपके लिए दूसरा तरीका अच्छा साबित होगा। लेकिन अगर आपके पास विंडोज 10 या 11 है तो आप इस तरीके का यूज़ कर सकते हैं।

अगर आपके पास विंडोज 10 या 11 है तो आपने अपने लैपटॉप के Taskbar में कुछ इस 👇👇👇तरह के Logo वाले Microsoft Store को तो जरूर ही देखा होगा।

laptop me instagram kaise download kare

अगर आप इसका यूज़ पहले से करते हैं तो अच्छी बात है लेकिन अगर आप इसका यूज़ पहले से नहीं करते तो आपको अपने मोबाइल प्लेस्टोरे की तरह Microsoft Store में भी अकाउंट को बनाना पड़ेगा।

Account बनाने के लिए आप अपने मोबाइल की Email Id का यूज़ कर सकते हैं या फिर Microsoft account का यूज़ करके भी आप Microsoft Store में Sign Up कर सकते हैं।

Sign up करने के बाद आपके लैपटॉप में Microsoft Store का कुछ 👇👇 इस तरह का इंटरफ़ेस खुल जायेगा।

laptop me instagram kaise download kare

इसके बाद आपको टॉप में सेंटर में सर्च बॉक्स में सर्च करना है Instagram और Enter बटन पर क्लिक कर देना है।

laptop me instagram kaise download kare

इसके बाद आपके सामने Instagram आ जायेगा आपको उस पर क्लिक करके Install कर लेना हैं। Install होने के बाद आपके लैपटॉप में Instagram आ जायेगा। अब आपको टास्कबार के सर्च में Type करना है Instagram और उस पर क्लिक करके Id, पासवर्ड से लॉगिन कर लेना है।

laptop me instagram kaise download kare

ये पहला तरीका है जो विंडोज 10 और विंडोज 11 यूजर के लिए बहुत ही बढ़िया और मज़ेदार तरीका है। क्योंकि ये सबसे आसान तरीका है अपने लैपटॉप में Instagram या फिर कोई और एप्लीकेशन को यूज़ करने का लेकिन अगर आप विंडोज 10,11 यूजर नहीं हैं तो आपके लिए भी तरीका है। लेकिन थोड़ा सा मुश्किल है। लेकिन कोई नहीं मुश्किल को भी आसान तरीके से समझेंगे।

Laptop me Instagram kaise Download Kare दूसरा तरीका

अगर आप दूसरे तरीके का यूज़ करके अपने लैपटॉप में Instagram को Install करना चाहते हैं तो ये तरीका सभी Company के लैपटॉप और सभी विंडोज में काम करता हैं।

इसके लिए आपको अपने लैपटॉप में एंड्राइड एमुलेटर की install करना पड़ेगा। एंड्राइड एमुलेटर वो सॉफ्टवेयर होता है जो आपके लैपटॉप में मोबाइल एप्प को रन करने में हेल्प करता हैं। वैसे तो कई सरे एंड्राइड एमुलेटर है लेकिन इस आर्टिकल में हम Bluestacks को डाउनलोड करेंगे और उसके बाद Instagram app को Download करके अपने लैपटॉप में यूज़ करेंगे।

और पढ़ें – अपने लैपटॉप में BGMI डाउनलोड करें

इसके लिए सबसे important आपके लैपटॉप या डेस्कटॉप में इंटरनेट connected होना चाहिए।

इसके बाद आपको अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप के किसी भी ब्राउज़र में चले जाना है।

मैं आपको Chrome ब्राउज़र का Example लेके समझाता हूँ।

आपको अपने लैपटॉप के Chrome ब्राउज़र को ओपन करना है।

इसके बाद आपको सर्च बॉक्स में Type करना है, Bluestacks !

Bluestacks लिखने के बाद आपको Enter बटन पर क्लिक करके सर्च करना है।

आपके सामने Bluestacks की Website आ जाएगी। आपको उसपे क्लिक करना है।

क्लिक करने के बाद कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस आपके सामने आ जायेगा।

laptop me vn app kaise download kare

आपको Downlaod Bluestacks 10 पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है।

Setup Download होने के बाद आपको Right Click करके Run as Administrator पर क्लिक करके Install कर लेना है।

अब आप इस Software की help से Mobile के किसी भी App को अपने लैपटॉप में यूज़ कर सकते हैं। लेकिन Wait…….

अभी आपको Step by Step Follow करना है।

इसके बाद आपको Bluestacks को ओपन करना है।

Bluestacks को Install करने के बाद या तो आप Taskbar के सर्चबॉक्स में Search कर सकते हैं या App में जाकर Bluestacks को देख सकते है।

bluestacks ओपन होने के बाद कुछ इस तरह का दिखाई देगा।

laptop me vn app kaise download kare

आपको रेड एरो से दिखाए गए बटन पर क्लिक करके App Player को भी Install कर लेना है।

इसके बाद आपको Bluestacks को क्लोज कर देना है और एक बार फिर से ओपन करना है और Red एरो से दिखाए गये बटन पर क्लिक करना है।

क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ 👇👇👇इस तरह का इंटरफ़ेस आ जायेगा।

laptop me vn app kaise download kare

अब आपके सामने आपके लैपटॉप या डेस्कटॉप में एक टेबलेट आ गया है।

अब आपको Playstore पर क्लिक करके अपने मोबाइल Email Id से Login कर लेना है।

लॉगिन करने के बाद आपके सामने आपके लैपटॉप में Playstore खुल जायेगा।

अब आपको सर्च बॉक्स में Type करना है Instagram और सर्च पर क्लिक कर देना है।

अब आपके सामने Instagram App आ जायेगा आपको राइट साइड Install करने का ऑप्शन देखने को मिल जायेगा। आपको Install पर क्लिक करके Install कर लेना है। 👇👇👇

laptop me Instagram kaise download kare

Install होने के बाद आपको ओपन पर क्लिक करना है। इसके बाद आप अपनी Id, पासवर्ड को Fill करके लॉगिन करें। और अपने लैपटॉप में इंस्टाग्राम का Injoy करें।  

और पढ़ें – लैपटॉप में ऐसे करें फेसबुक डाउनलोड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *