लैपटॉप-कम्प्यूटर में PlayStore डाउनलोड करना सीखें: Laptop me Play Store Kaise Download Kare

Laptop me Play Store Kaise Download Kare: अगर आप अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप में Playstore (प्लेस्टोर) को डाउनलोड करना चाहते हैं और मोबाइल एप्लीकेशन का मज़ा अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप में लेना चाहते हैं। तो इस आर्टिकल में बहुत ही आसान भाषा में जानेगें। कि किस तरह से लैपटॉप या डेस्कटॉप में मोबाइल प्लेस्टोर को डाउनलोड किया जाता है और किस तरह से डाउनलोड प्लेस्टोर से एप्लीकेशन को इंस्टॉल किया जाता है। चलिए फिर बढ़ते हैं एक क़दम आगे और जानते हैं सभी स्टेप्स को।

जो तरीका इस आर्टिकल में बताया जा रहा है। वो तरीका आप अपने किसी भी विंडोज वाले लैपटॉप में कर सकते हैं। चाहे आपके लैपटॉप या डेस्कटॉप में विंडोज 7 हो या फिर विंडोज 11, आप सभी में Playstore को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको जरुरत पड़ेगी। आपके लैपटॉप या डेस्कटॉप में इंटरनेट कनेक्शन की जो आपके लैपटॉप में होगा ही अगर नहीं है तो मोबाइल से कनेक्ट कर लीजिये। Laptop me Play Store Kaise Download Kare

लैपटॉप में प्लेस्टोरे कैसे डाउनलोड करें | Laptop me Play Store Kaise Download Kare

लैपटॉप या डेस्कटॉप में प्लेस्टोरे डाउनलोड करने के लिए आपको अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप के किसी भी ब्राउज़र में चले जाना है। मैं आपको Chrome ब्राउज़र में बताता हूँ।

आपको अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप के Chrome ब्राउज़र के सर्च बॉक्स में जाना है और टाइप करना है। Bluestacks !

Bluestacks लिखने के बाद आपको Enter बटन को प्रेस करके सर्च कर लेना है।

और पढ़े – लैपटॉप या कम्प्यूटर में ऐसे करें Date और Time चेंज 3 आसान तरीके

सर्च करने के बाद Bluestacks की पहली ही वेबसाइट आपके सामने आ जाएगी। आपको उस पर क्लिक करके वेबसाइट को ओपन कर लेना है।

वेबसाइट का इंटरफ़ेस कुछ ☝️☝️ इस तरह का होगा।

इस आर्टिकल में लिखे Bluestacks पर अगर आप क्लिक करेंगे तो आप डायरेक्ट इस वेबसाइट के होम पेज पर पहुँच जायेंगे।

अब आपको Download Bluestacks 10 पर क्लिक करना है। जैसे ही आप Download बटन पर क्लिक करेंगे। आपके लैपटॉप या डेस्कटॉप के डाउनलोड फोल्डर में Bluestacks Setup डाउनलोड हो जायेगा।

अब आपको अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप से ब्राउज़र को Close कर देना है।

इसके बाद आपको अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप के डाउनलोड फोल्डर में जाना है और Bluestacks Setup को Install करना है।

Install करने के लिए आप या तो उसके ऊपर डबल क्लिक कर सकते है। या फिर उसके ऊपर माउस के कर्सर को ले जा कर राइट क्लिक करना है।

जैसे ही आप राइट क्लिक करेंगे आपके सामने कई सरे ऑप्शन आ जायेंगे आपको Run As Administator पर क्लिक कर देना है।

और पढ़े – बिंग AI में अपना अकाउंट बनाना सीखें

लेकिन अगर आपको ये नहीं करना तो आप सिंपल Bluestacks Setup पर डबल क्लिक कीजिये इसके बाद आपको Yes करने के लिए आएगा तो आपको yes पर क्लिक कर देना है और Bluestacks को अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप में इंस्टॉल कर लेना है।

Note – आपके मन में एक सवाल जरूर आ रहा होगा कि मुझे तो Playstore को डाउनलोड करना सीखना था लेकिन इस आर्टिकल में तो कोई Bluestacks को डाउनलोड करना सिखाया गया है। लेकिन आपको बता दूँ की लैपटॉप में मोबाइल एप्लीकेशन यूज़ करने के लिए पहले इस सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करना पड़ता है। जिससे आपके लैपटॉप या कम्प्यूटर में मोबाइल एप्लीकेशन Run हो पाते हैं।

इसी के अंदर आपको मोबाइल प्लेस्टोर मिलेगा जहाँ से आप कोई भी एप्लीकेशन अपने लैपटॉप में यूज़ कर पाएंगे। तो स्टेप by स्टेप चलते रहिये और सीखते रहिये।

अब आपके लैपटॉप या डेस्कटॉप के होम स्क्रीन पर Blestacks का शॉर्टकट आ गया होगा अगर नहीं आया है तो आपको टास्कबार के सर्च बार में टाइप करना है। Bluestacks और सर्च कर लेना है। जैसी ही आप सर्च करेंगे। आपके सामने Bluestacks आ जायेगा। अब आपको उस पर क्लिक करके उसको ओपन कर लेना है।

ओपन होने के बाद आपको कुछ इस ☝️☝️तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा। अब आपको सामने ही Playstore दिखाई दे रहा होगा। लेकिन आप यहाँ से प्लेस्टोरे पर क्लिक मत कीजिये। मैं आपको बेस्ट तरीका बताता हूँ। आप bluestacks के अंदर App player को भी Install कर लीजिये जिससे आपको एप्लीकेशन यूज़ करने में एक दम मस्त मजा आये। इसको कैसे करना हैं ये भी जान लेते हैं। Laptop me Play Store Kaise Download Kare

Bluestacks में App Player कैसे Install करें ?

अब आपको अच्छे एक्सपीरियंस के लिए आपको Bluestacks के अंदर ही App Player को इंस्टॉल करना है। अगर आप सामने दिख रहे Google play पर क्लिक करके किसी App को सर्च करेंगे तो आपको यहाँ पर भी App Player को डाउनलोड करने का ऑप्शन आ जायेगा। लेकिन अगर आपको पहले से ही इसको डाउनलोड करना हैं तो आपको Step by step जानना होगा।

App Player को Install करने के लिए आपको इमेज ☝️में दिखाए गये Arrow वाले Icon पर क्लिक करना हैं और App Player को इंस्टॉल कर लेना हैं।

इंस्टॉल करके के बाद आपको सभी को क्लोज कर देना हैं।

इसके बाद आपको फिर से bluestacks को ओपन करना है और App Player आइकॉन पर क्लिक करना है। जैसे ही आप App Player पर क्लिक करेंगे आपके लैपटॉप या डेस्कटॉप में App Player खुल जायेगा। खुलने के बाद कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस 👇👇देखने को मिलेगा।

आपको जो दो एप्लीकेशन (Pixellab, Snapseed) देखने को मिल रहे हैं। ये आपके में शो नहीं करेंगे। क्योंकि ये मैंने इंस्टॉल किये है जिस वजह से वो यहाँ पर दिखाई दे रहे हैं। Laptop me Play Store Kaise Download Kare

अब आपके सामने इस तरह का इंटरफ़ेस होगा तो सबसे पहले आपको Playstore पर क्लिक करके प्लेस्टोर में अपनी ईमेल Id से लॉगिन कर लेना है।

जैसे ही आप प्लेस्टोर में अपनी ईमेल Id Password से लॉगिन कर लेंगे। आपके सामने कुछ इस 👇👇तरह का इंटरफ़ेस आ जायेगा।

अब आपको जिस भी App को अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप में चलाना हो उस पर क्लिक करें और उसे इंस्टॉल कर ले। और इसके बाद जितना मर्जी हो यूज़ करें।

तो आशा करते हैं आपको समझ आ गया होगा कि किस तरह से लैपटॉप या डेस्कटॉप में Playstore को डाउनलोड करते हैं लेकिन अगर आपको किसी दिक्कत का सामना करना पड़ा तो आप कमेंट करके जरूर बताये साथ ही आपको नीचे एक वीडियो दिया गया है आप उसे देख कर भी अपनी प्रॉब्लम को Solve कर सकते हैं। धन्यवाद ! Laptop me Play Store Kaise Download Kare

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *