Bing AI me Account Kaise Banaye in Hindi Step By Step
अगर आप भी Bing Ai से इमेज को बनवाना चाहते हैं लेकिन आपको लॉगिन या फिर Sigh up करने में दिक्कत आ रही है तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। इस आर्टिकल में आपको step by step तरीकों से आपको बताया जायेगा कि आप कैसे Bing AI में Sigh up कर सकते है। एक बार जब आपका sigh up हो जाता है इसके बाद आप जब चाहे Bing Ai में Login करके Pormpt को टाइप करके अपने इमेजिनेशन को इमेज में बनवा सकते हैं तो चलिए बिना कोई देर किये जानते हैं।
इस आर्टिकल में आपको Chrome ब्राउज़र में बताया जायेगा। अब यही प्रोसेस अपने मोबाइल app में भी कर सकते हैं। लेकिन अगर आपको दिक्कत आये तो आप एक काम कर सकते हैं आप अपने मोबाइल के क्रोम ब्राउज़र में sign in कर लीजिये और अपने मोबाइल के Bing App में Login कर लीजिये।
Bing AI me Account Kaise Banaye in Hindi सभी महत्वपूर्ण स्टेप
इसके लिए आपको अपने मोबाइल के या फिर अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप के Chrome ब्राउज़र में जाना हैं।
Chrome ब्राउज़र में जाकर आपको सर्च करना हैं। Bing.com (या फिर आप डायरेक्ट इसी पर क्लिक कर दीजिये तो आपके मोबाइल या लैपटॉप/डेस्कटॉप में Bing.com की वेबसाइट खुल जाएगी।
वेबसाइट के खुल जाने के बाद आपको Sigh in वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
जो आपको राइट साइड टॉप में दिखाई देगा। आपको सिम्पली उस पर क्लिक करना हैं।
जैसे ही आप उस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने दो ऑप्शन खुल कर आएंगे जो आपको इमेज में दिखाई दे रहे हैं।
आपको ये देख कर कोई कंफ्यूज नहीं होना है।
आपको नीचे वाले ऑप्शन Sign in With a Personal Accoun पर क्लिक करना हैं।
जैसे ही आप नीचे वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने इस तरह को बॉक्स खुल जायेगा जैसा आपको इमेज में दिखाई दे रहा हैं। तो जैसा कि आपको नया अकाउंट बनाना हैं तो आपको Create One! वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं। जो आपको No Account ? के सामने नीले कलर में लिखा हैं।
जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने कुछ इस तरह का बॉक्स खुल जायेगा जैसा आपको इमेज में दिखाई दे रहा हैं।
इसके बाद आपको अपनी Email ID को यहाँ पर टाइप करना हैं। आपकी जो भी Email Id को आपको अपने Gmail अकाउंट में जाकर वहां से कॉपी कर लेनी है और यहाँ आकर Paste कर देनी हैं।
आपकी Email id को paste करने के बाद आपको Next ऑप्शन पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपके सामने एक बॉक्स खुलेगा जिसमें आपको अपने नाम को फिल करना है जिस तरह से आपको इमेज में दिखाया गया है।
आपको नाम को फिल करने के बाद आपको फिर Next बटन पर क्लिक करना है। जैसे ही आप Next बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक और बॉक्स खुलेगा जिसमें आपको अपनी Country और डेट ऑफ़ बिर्थ को भरना है।
ये सब फिल करने के बाद आपको एक बार फिर से Next बटन पर क्लिक करना हैं। जैसे ही आप Next बटन पर क्लिक करेंगे आपकी उस Email Id पर 6 नंबर का एक OTP (One Time Password) आएगा जो अपने पिछले Step में Fill की थी। आपको उस OTP को यहाँ पर फिल कर देना हैं इसके बाद आपको फिर से Next बटन पर क्लिक करना हैं।
जैसे ही आप Next बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक Audio Puzzle आएगी जिसको आपको Solve करना हैं। इसको Solve करने के लिए आपको नीचे Audio पर क्लिक करना है।
जैसे ही आप audio वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने कुछ इस तरह का बॉक्स खुल जायेगा। आपको play पर क्लिक करना हैं और ऑडियो को सुन्ना है इसके बाद आपको जिस भी Tune में वाद्य यंत्र को आधा बदलता हुआ सुनाई दे आपको उस Tune का नंबर टाइप करना हैं मतलब किस नंबर पर ऐसा Tune आया इसके बाद आपको Done पर क्लिक कर देना है।
और पढ़ें – मोबाइल से 3D Wings AI इमेज बनाये | Wings AI Image Kaise Banaye in Hindi
क्लिक करने के बाद आपको वेरिफिकेशन का ग्रीन एरो आ जायेगा और आपकी Puzzel Solve हो जाएगी। और Finally आपका अकाउंट बन जायेगा।
तो इस तरह से आप सभी स्टेप को Follow करके आप भी Bing में अपना अकाउंट बना सकते हैं और अकाउंट बनने के बाद आप भी Trending 3D Ai इमेज बना सकते हैं।