लैपटॉप में ऐसे करें यूट्यूब डाउनलोड 2024: Laptop me YouTube Kaise Download Karen

आसानी से करें लैपटॉप में यूट्यूब डाउनलोड-Laptop me YouTube Kaise Download Karen

Laptop me YouTube Kaise Download Karen: गाइस अगर आप भी यूट्यूब पर वीडियो देखना पसंद करते हैं और आपको बड़े परदे में देखना पसंद है इसलिए हो सकता है कि आप चाहते हो कि कैसा हो अगर मैं यूट्यूब को अपने लैपटॉप में ही डाउनलोड कर पाऊँ तो ये आर्टिकल आपके ही लिए हैं। आप इस आर्टिकल में जानेगे कि आप कैसे अपने लैपटॉप या फिर अपने डेस्कटॉप में यूट्यूब को डाउनलोड कर सकते हैं।

इस आर्टिकल में जो तरीके बतायें गये हैं वो आपके सभी विंडोज में काम करेंगे चाहे आपके पास विंडोज 7, 8 या फिर 10,11 कोई भी विंडोज हो आप नीचे बताये हुए आसान तरीको का इस्तेमाल करके यूट्यूब को डाउनलोड कर सकते हैं तो चलिए फिर शुरू करते हैं।

Laptop me YouTube Kaise Download Karen Step By Step

यूट्यूब डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने लैपटॉप के किसी भी ब्राउज़र में जाना हैं। (Chrome, Opera, Firefox, Microsoft Edge etc.)

आपको इस आर्टिकल में Chrome ब्राउज़र को लेकर समझाया जायेगा।

आपको अपने लैपटॉप के chrome ब्राउज़र में जाकर सर्च बॉक्स में सर्च करना है। Youtube.com

सर्च करने के बाद आपको Youtube.com की वेबसाइट पर क्लिक करना हैं और यूट्यूब को खोल लेना हैं।

आपके लैपटॉप में कुछ इस तरह से यूट्यूब खुल जायेगा।

अब आपको राइट साइड पर दिखाई दे रही थ्री डॉट्स पर क्लिक करना हैं।

जैसे ही आप थ्री डॉट्स पर क्लिक करेंगे आपके सामने कई सारे ऑप्शन खुल के सामने आ जायेंगे।

और पढ़ें – बिंग AI में अपना अकाउंट बनाना सीखें: Bing AI me Account Kaise Banaye in Hindi

आपको किसी ऑप्शन पर छेड़ खानी नहीं करनी आपको केवल नीचे दिखाई दे रहा save and Share ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।

Laptop me YouTube Kaise Download Karen

जैसे ही आप Save and Share ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने कुछ और ऑप्शन दिखाई देंगे लगेंगे। आपको उन सभी ऑप्शन पर एक ऑप्शन दिखाई देगा। Install Youtube का।

आपको install Youtube पर क्लिक करना हैं। जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने Install करने का popup आयेगा। आपको उसमें दो ऑप्शन दिखाई देंगे। लेफ्ट साइड Install का और राइट साइड Cancel का आपको Install पर क्लिक करने यूट्यूब को Install कर लेना हैं।

Laptop me YouTube Kaise Download Karen

तो इस तरह से आप अपने लैपटॉप में Youtube को डाउनलोड कर सकते हो। बिना किसी वेबसाइट पर जाये और बिना किसी App स्टोर पर जाये। अगर आपको लैपटॉप या फिर मोबाइल से रिलेटेड जानकारी पढ़ना, जानना अच्छा लगता हैं तो जुड़े रहे हैं Younngertech के साथ, साथ ही Telegram Channel और whatsapp Chennel को भी ज्वाइन करें। जिससे पब्लिश आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको सबसे पहले मिल सके।

अगर आपको इसमें कोई दिक्कत का सामना करना पड़ा हो तो कमेंट बॉक्स आपके लिए खुला हैं आप कमेंट बॉक्स में अपने प्रश्न पूछ सकते हैं। धन्यवाद !

Subscribe – Youtube

Laptop me YouTube Kaise Download Karen

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *