बिना स्कैन ऐसे चलाये Whatsapp Web: Laptop me Whatsapp Kaise Chalaye Without Scan

लैपटॉप में बिना स्कैन Whatsapp चलाये। Laptop me whatsapp kaise chalaye without scan

Laptop me whatsapp kaise chalaye without scan: अगर आप अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप में या फिर किसी दूसरे मोबाइल में Whatsapp Web चलाना चाहते हैं। लेकिन मोबाइल आपसे बहुत दूर है जिस वजह से आप QR Code को Scan नहीं कर सकते। तो कैसा हो अगर आप बहुत दूर बैठे बैठे ही अपने घर पर रखे मोबाइल के Whatsapp को अपने दूसरे मोबाइल में Whatsapp Web की तरह या फिर अपने लैपटॉप-कम्प्यूटर में Whatsapp Web का यूज़ करके बिना QR Code की Help से Whatsapp को चला पाये।

तो Whatsapp के नये Feature के मुताबिक अब ये आप कर सकते हैं। यानी आप बिना QR Code की हेल्प से अपने किसी भी मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर में Whatsapp Web चला सकते हैं।

इसके लिए आपको Step by Step जानकारी होनी चाहिए। तो चलिए फिर जानते है कि आप किस तरह से आप बिना QR कोड के बिना कैसे Whatsapp चला सकते हैं।

लैपटॉप में बिना स्कैन whatsapp चलायें Step By Step Guide

अगर आप अपने लैपटॉप में Whatsapp Web को चलाने चाहते है तो इसके कई सारे तरीके हैं। लेकिन इस आर्टिकल में सबसे आसान तरीके पर चर्चा करेंगे।

इसके लिए आपके लैपटॉप में कोई एक ब्राउज़र होना चाहिए और इंटरनेट कनेक्शन।

और पढ़ें वॉट्सऐप में ऐसे करते हैं Bold, Italic और Underline

इसके बाद आपको अपने लैपटॉप के किसी भी ब्राउज़र में जाना है और सर्च करना है Whatsapp Web !

जब आप Whatsapp Web टाइप करके सर्च करेंगे तो आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस सामने आ जायेगा।

Laptop me whatsapp kaise chalaye without scan

जब आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस आ जाये तो इसके बाद आपको Whatsapp Web पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपके सामने QR कोड को scan करने का ऑप्शन आ जायेगा।

आपको QR कोड को इग्नोर करना है।

Laptop me whatsapp kaise chalaye without scan

आपको लेफ्ट साइड बॉटम में Link with Phone Number पर क्लिक करना है।

जब आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके आपके सामने Number को fill करने का ऑप्शन आ जायेगा।

आपको यहाँ उस नंबर को fill करना है। जिस नंबर के Whatsapp Web को आप अपने लैपटॉप या Mobile में चलाना चाहते हैं।

आपको नंबर Fill करके Next ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।

Laptop me whatsapp kaise chalaye without scan

जैसे ही आप इस Next ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। आपके Laptop में कुछ☝️☝️ इस तरह का इंटरफेस आ जायेगा।

इसके बाद आपको उस मोबाइल को चेक करना है जिस मोबाइल में आपने इस नंबर से Whatsapp अकाउंट बना रखा है।

अगर आपका मोबाइल दूर है तो आप अपने किसी भी फैमिली मेंबर को अपने मोबाइल में Whatsapp के Side आये लिंक Popup कोड को Fill करने के लिए कहें। आपके मोबाइल में कुछ इस 👇👇तरह का इंटरफ़ेस आएगा।

Laptop me whatsapp kaise chalaye without scan

आपको Confirm पर क्लिक करके उस Code को यहाँ पर fill करना है। जो Code आपके लैपटॉप में आया है।

और पढ़ें एक Whatsapp में दो अकाउंट कैसे चलाये

जैसे ही आप इस कोड को Fill करेंगे आपका Whatsapp आपके Whatsapp Web में ओपन हो जायेगा।

इसके बाद आप दूर बैठकर भी अपने Whatsapp को अपने Whatsapp Web की सहायता से हैंडल कर सकते हैं।

तो इस तरह से आप अपने लैपटॉप में बिना QR कोड के Whatsapp Web को चला सकते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *