5 Best Bing Image Creator Prompts Free: अगर आप भी Bing Ai का यूज़ करके अपने लिए Trending 3D Ai इमेज बनाना चाहते हैं वो भी अपने नाम के साथ, साथ ही आप भी अपनी 3D इमेज की Reels को बना कर वायरल होना चाहते हैं लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा कि इस तरह की 3D Ai इमेज कैसे बनाते हैं या फिर इस तरह कि इमेज को बनाने के लिए क्या लिखना पड़ता हैं। इस तरह की इमेज को बनाने के लिए जिस Text Commands को देना होता है उसे Prompts बोलते हैं। जितना सही-सटीक Prompts होगा। Ai आपको उतनी ही बेस्ट इमेज को Generate करके आपके सामने पेश करेगा।
लेकिन अगर आपको नहीं पता कि किस तरह से Prompts लिखते हैं और किस तरह से इस तरह की इमेज को बनाते हैं तो इस आर्टिकल में आपको सब Step by Step समझ आ जायेगा। इस आर्टिकल में आपको पता चलेगा किस तरह से Prompts को लिखते हैं। और कैसे इमेज को Generate करवाते हैं। आज कल Trending में चलने वाली जो AI वेबसाइट है उसका भी आपको पता चलेगा। और उस Ai वेबसाइट का यूज़ करके इमेज को भी Generate करना सीखेंगे। Bing Image Creator Prompts
Bing Image Creator Prompts कैसे लिखें।
Prompts को लिखने से पहले आपको समझना पड़ेगा की आखिर Prompts होता क्या है। आखिर Prompts में ऐसा क्या लिखा होता है। जो Ai आपको इतना सटीक इमेज को बना कर दे देता है।
तो आपको बता दूँ। कि Prompts कोई बड़ी-भारी चीज नहीं है। ये तो केवल जानकारी होती है। एक पूरा prompts जानकारी से भरा होता है। आपको जिस तरह की Ai इमेज बनवानी है। आपको उस तरह का Text लिखना होगा।
मान लेते हैं आपको एक इमेज बनवानी हैं। एक कबूतर की।
तो आपको AI को Text लिख कर बताना पड़ेगा कि आपको कैसा कबूतर चाहिए। काला कबूतर चलिए या सफ़ेद कबूतर चाहिए। कहाँ पर बैठा होना चाहिए, या कुछ भी आपको उस इमेज में चाहिए है आप उसे लिखे देंगे। यानी आप AI को वो सभी जानकारी दे देंगे। जिस तरह की आपको इमेज बनवानी हैं। फिर AI आपके टेक्स्ट को रीड करेगा और आपके द्वारा बताये गये Text के According इमेज को बना देगा। अब अपने जो कुछ भी लिखा है ये आपके according एक पैराग्राफ हो गया या फिर टेक्स्ट हो गया लेकिन अगर इसे AI की भाषा में बोले तो इसे Prompts बोलेंगे।
Read More: बिंग AI में अपना अकाउंट बनाना सीखें
तो अब आपको समझ आ गया होगा की Prompts को लिखने में क्या देना हैं “जानकारी” और Prompts बोलते किसे हैं ये भी आपको समझ आ गया होगा। अगर फिर भी कोई दिक्कत हैं तो नीचे Example से समझते हैं।
नीचे एक Prompts है जिसे Hindi और English दोनों में लिखा गया है जिससे आपको सही से समझ आ जाये और साथ ही इमेज बनी हुई है जिससे आपको समझ आ जायेगा कि इस Prompts से किस तरह की इमेज Generate होगी।
Bing Image Creator Prompts Prompts Example
Create a 3D Illusion for an Instagram profile picture where a girl in a pink dress sits happily on a unicorn. wearing white sneakers, a flower crown, and purple sunglasses, she looks to the side. The background features “Pooja” in big and capital red fonts on a white brick wall.
Instagram प्रोफाइल पिक्चर के लिए एक 3D Illusion बनायें जहाँ गुलाबी कपड़ों में एक लड़की एक सींग वाले गेंडा पर ख़ुशी से बैठी है। सफ़ेद जूते, फूलों का मुकुट और बैंगनी चश्मा पहने है, वह साइड की ओर देख रही है। पीछे में एक सफ़ेद दीवार पर बड़े और बड़े लाल फॉन्ट में Pooja लिखा हुआ है।
तो अब आपको समझ आ गया होगा कि किस तरह से Prompts लिखे जाते हैं और किस तरह से Prompts काम करते हैं। लेकिन अगर आपको फिर भी कोई दिक्कत होती है तो मैंने आपके लिए कुछ Prompts नीचे दिए हुए हैं। साथ में इमेज भी दी हुई है जिससे आपको समझ आ जाये कि इस तरह के Prompts से इस तरह की इमेज बनेगी। जिस Prompts में Naam लिखा हुआ हो उसमे आपको केवल नाम को बस चेंज करना और ऐसे ही Paste करके Create पर क्लिक करके इमेज को Generate करवा लेना है। Bing Image Creator Prompts
5 Bing Image Creator Prompts Free
a close up of a person sitting on a chair with a bird, best ai image, 3 d painter photoshop, 4 k editorial photograph, design your own avatar, render amazing, photo manipulation, adobe ilustrator, photo – editing, 3 d artist, 3d digital art, 3 d digital art, 3d animated, 3d animated, 3d artistic render. The background features “PRIYA” in big and capital blue fonts on a cityscape.
a close-up of a person sitting on a chair with a bird, best ai image, 3 d painter Photoshop, 4 k editorial photograph, design your avatar, render amazing, photo manipulation, adobe illustrator, photo – editing, 3 d artist, 3d digital art, 3 d digital art, 3d animated, 3d animated, 3d artistic render. The background features “Rohit” in big and capital blue fonts on a cityscape.
Create a 3D illusion for a WhatsApp profile picture where a boy in a white shirt sits casually on a royal Sofa. Wearing White sneakers,a black T-shirt, and sunglasses, he looks ahead. The background features “Arjun ” in big and capital Yellow fonts on the black wall.
Create a 3D illusion for a Instgram profile picture where a boy in a black shirt sits casually on a big Bird. Wearing Colorful sneakers,a black leather jecket, and sunglasses, he looks ahead. The background features “Monu ” in big and capital white fonts on the black wall.
Create a 3D illusion for a Instgram profile picture Where a young man and woman, both aged eighteen, both are wearing white Sneakers, and black leather jacket, and sunglasses. they looks ahead. the background features” Pooja & Shivam” in big and capital yellow fonts on the black wall.
आप इन सभी Prompts का यूज़ Bing Ai Image को Generate करने में कर सकते हैं। आपको केवल एक बात का ध्यान देना होगा। जहाँ पर जिस Prompts में नाम दिया गया है वहां आपको अपना नाम को Fill करना है। इसके बाद आपको Image को Create कर लेना है अगर आपको नहीं पता कि कैसे Create करते हैं तो वो भी सीख लेते हैं।
Trending 3D Ai Image कैसे बनाये।
अगर आपको नहीं पता कि कहाँ इन Prompts का यूज़ करके इमेज को बनाना हैं तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल में या लैपटॉप डेस्कटॉप के ब्राउज़र में जाकर सर्च करना है Bing AI image Creator इसके बाद सर्च कर देना है। इसके बाद जो First वेबसाइट आएगी उससे आपको Image को Generate करना है। अगर आपको Step By Step सीखना है तो इसके ऊपर पूरा आर्टिकल आलरेडी इस वेबसाइट पर है। आप यहाँ क्लिक करके उस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं। और सीख सकते हैं।
Bing AI में Account कैसे बनाये