Whatsapp पर बिना Seen किये Status कैसे देखें: Whatsapp Par Bina Seen Kiye Status Kaise Dekhe

Whatsapp Par Bina Seen Kiye Status Kaise Dekhe: अगर आप अपने Whatsapp के किसी भी Status को बिना Seen किये हुए देखना चाहते हैं यानी आप सामने वाले को पता लगे बिना ही उसका Status देखना चाहते हैं तो ये आप बहुत ही आसानी से कर सकते हैं और इसके लिए न आपको किसी App की जरुरत है और न कोई Extra एफर्ट्स कि। क्योंकि ये आप Whatsappp की थोड़ी सी Settings के साथ खेल के कर सकते हैं। लेकिन Settings के साथ खेलना कैसे है।

ये आपको पता नहीं होगा तभी तो आप इस आर्टिकल पर आये है। तो इस आर्टिकल में यही जानेगें कि कैसे आप Whatsapp की Settings के साथ खेल के, सामने वाले के Status को देख सकते हैं और उसको इसके बारे में भनक तक नहीं लगेगी। तो चलिए फिर खेलते हैं Whatsapp Settings के साथ।

Whatsapp Status क्या है ?

Whatsapp की Settings के साथ खेलने से पहले हम ये जान लेते हैं। कि Whatsapp स्टेटस होता क्या है। स्टेटस का सीधा सा मतलब होता है। आपकी औकात लेकिन औकात बोलना थोड़ी गलत लग सकता है। इसलिए इसे ओहदा बोल सकते हैं ओहदा का सीधा सा मतलब पद हो सकता है। और पद का सीधा सा मतलब स्थिति से ले सकते हैं।

Whatsapp ने सभी को Status इसलिए दिए है जिससे हम अपने Contacts को अपने ओहदे के बारे में दिखा सके लेकिन कुछ लोग सुबह जागने के बाद Good Mornig से लेकर रात की Good Night तक जाने कितने Status लागते हैं। इसका सीधा सा मतलब यही है कि सबसे के लिए Status का अलग-अलग मतलब हो गया है।

और पढ़ें – Whatsapp पर अपना चैनल कैसे बनाये

किसी के लिए Good Morning – Good Night लगाना Status है। किसी के लिए नये-नये Songs लगाना स्टेटस है। तो किसी के लिए खाना पीना की फोटो क्लिक करके स्टेटस पर लगाना, Status है। बांकी सभी के लिए अपनी-अपनी सोच के अनुसार Status के अलग-अलग मतलब हैं और Status का जो सही मतलब है वो कहीं इस भीड़ में खो गया है।

Whatsapp पर बिना Seen किये Status कैसे देखें (Whatsapp Par Bina Seen Kiye Status Kaise Dekhe)

चलिए अब जानते हैं कि कैसे आप बिना Seen किये Whatsapp Status कैसे देख सकते। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में Whatsapp को ओपन करना है।

और पढ़ें – घर बैठे इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए बेस्ट तरीके

Whatsapp ओपन करने के बाद आपको राइट साइड टॉप में थ्री डॉट्स पर क्लिक करना हैं।

क्लिक करने के बाद आपको Settings पर क्लिक करना हैं।

Whatsapp Par Bina Seen Kiye Status Kaise Dekhe

Settings पर क्लिक करने के बाद आपको Privacy वाले ऑप्शन में चले जाना है।

Privacy वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Privacy ऑप्शन खुल जायेंगे।

Whatsapp Par Bina Seen Kiye Status Kaise Dekhe

आपको बीच में Read Receipts वाला एक ऑप्शन दिखाई देगा। जिसमे पहले से ह Tick लगा हुआ होगा। आपको क्या करना है, कि इस Tick को Off कर देना हैं।

इसको Off करने के बाद आप किसी के भी Status को देख सकते हैं बिना उसको Seen दिखाये हुए।

और Status को देखने के बाद Privacy में आकर Read Receipts को फिर से On कर दें। वर्ना कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। जो आपको नीचे बताई गई हैं।

Read Receipts को Off करने से क्या-क्या दिक्कत होती है ?

अगर आप Read Receipts को Off करते हैं तो आपको इसमें कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

  • जब आप किसी से Whatsapp पर चैट करते हैं तो जब आपकी Chat पर डबल ब्लू टिक लगता हैं तो आपको समझ आता हैं कि सामने वाले ने आपकी चैट को पढ़ा है। लेकिन अगर आप Read Reciepts को ऑफ कर देंगे। तो आप और आपके कॉन्टेक्ट्स ये नहीं जान पाएंगे।
  • अगर आप किसी को इमेज भेजते हैं और सामने वाला उसको Seen भी कर लेता हैं लेकिन आपके Whatsapp में Seen या डबल ब्लू टिक शो नहीं करेगा।
  • अगर आप अपने Whatsapp पर Status लगाते हैं तो आप ये नहीं जान पायेंगे कि कितने लोगों ने आपके Status को Seen किया है।

अगर आप Read Receipts के बारे में और कमाल के फीचर जानना चाहते हैं तो आप नीचे दिये गये वीडियो को देख सकते हैं। धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *