Whatsapp पर बिना नंबर सेव किये Message करें: Whatsapp Par Bina Number Save Message Kare

Whatsapp Par Bina Number Save Message Kare: अगर आप Whatsapp को बहुत ही ज़्यादा यूज़ करते हैं और किसी से चैट करने के लिए या फिर फोटो, वीडियो को भेजने के लिए सबसे पहले उस नंबर को सेव करना पड़ता हैं तो आज से आपको Whatsapp पर किसी भी अनजान नंबर को सेव करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। आप नंबर को सेव किये बिना ही, उस नंबर पर चैट कर सकते है साथ ही फोटो-वीडियो भी भेज सकते हैं।

इसके लिए आपके मोबाइल में एक एप्प की जरूरत पड़ेगी। वो App बहुत ही ज्यादा फेमस aap है जो आज कल सब कोई अपने मोबाइल में रखता हैं। बस आपको उसी aap का यूज़ करके ये आप कर सकते हैं

आपको इससे रिलेटेड कई सारे और आर्टिकल देखने को मिल जायेंगे जो बताते हैं कि Whatsapp में ही ऐसा Feature आ गया है जिसका यूज़ करके आप किसी भी नंबर पर चैट कर सकते हैं बिना उस नंबर को सेव किये। मैंने उन सभी आर्टिकल में बताये गये Guide के According किया लेकिन वो तरीका काम नहीं करता हैं। इसलिए आपके लिए ये तरीका लेके आया हूँ जो 100% काम करता है।

जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया है कि इसके लिए आपको एक App को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना पड़ेगा। ऐसा भी हो सकता है वो App आपके मोबाइल में पहले से ही Install हो क्योंकि आज कल सभी लोग अपने मोबाइल में उस App को डाउनलोड किये ही रहते हैं। अगर आपके मोबाइल में नहीं है तो आपको Google Play Store में जाकर सर्च करना है Truecaller और इस app को Install करके अपने नंबर से वेरीफाई कर लेना है।

अगर आप पहले से ही यूज़ करते हैं तो आपको ये सब करने की कोई जरूरत नहीं है।

चलिए अब Step By Step जान लेते हैं

Whatsapp पर बिना नंबर सेव किए मैसेज करें: Whatsapp Par Bina Number Save Message Kare

  • अब जब आपको कोई कॉल करेगा और बोलेगा इस नंबर पर whatsapp कर दो। तो इसमें क्या होगा कि आपके मोबाइल में उस व्यक्ति का नंबर आ चुका होगा।
  • और दूसरा ये हो सकता है कि कोई आपको नंबर दे कि इस नंबर पर Whatsapp कर देना।

इन दोनों ही सिचुएशन के हिसाब से आप बिना नंबर को सेव किए उस व्यक्ति को Whatsapp कर सकते हैं।

whatsapp par bina number save kiye message kaise kare

इसके लिए आपको अपने Truecaller App को ओपन करना हैं और उस नंबर के राइट साइड में बने एरो ➡️ के निशान पर क्लिक करना है और उस नंबर को ओपन कर लेना है।

Note: आपको Screenshot में नाम लिखा हुआ दिखाई दे रहा है। ये Truecaller नाम है न कि वो जो सेव किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दू कि ये नंबर सेव नहीं है।

whatsapp par bina number save kiye message kaise kare

ओपन करने के बाद आपको नीचे Whatsapp का आइकॉन बना हुआ दिखाई दे जायेगा। आप जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे, आप यहाँ से रेडिरेक्ट होकर Whatsapp पर चैट खुल जायेगी अब आप बिना नंबर सेव किये ही चैट कर सकते हैं। और जो भी Photo, वीडियो भेजना है भेज सकते हैं।

whatsapp par bina number save kiye message kaise kare

ये तो आप तब कर सकते हैं जब कोई अनजान आपको कॉल करके बोले या SMS करके बोले, तो आप इस तरह से Whatsapp पर चैट ऑप्शन को ओपन कर सकते हैं अगर कोई आपको आपके सामने बोले ये लो नंबर इस नंबर आप अपने मोबाइल से Whatsapp कर दो तो आप किस तरह से करेंगे।

अब उसको जानते हैं।

इसके लिए आपको अपने Truecaller App को ओपन करना है।

whatsapp par bina number save kiye message kaise kare

ओपन करने के बाद आपको Num. Keyboard पर क्लिक करके उस नंबर को टाइप करना हैं।

whatsapp par bina number save kiye message kaise kare

टाइप करने के बाद ऊपर टॉप में अपने राइट साइड में बने एरो पर क्लिक करके ओपन कर लेना हैं इसके बाद आपके सामने वैसा ही इंटरफ़ेस खुल जायेगा। अब आप Whatsapp वाले आइकॉन पर क्लिक, सीधे whatsapp को ओपन कर सकते हो। और चैट कर सकते हैं और चाहे तो photo, video भी भेज सकते हैं।

आशा करते हैं आपको ये दोनों तरीके बहुत ही आसानी से समझ आ गए होंगे। अगर किसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ा हो तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं। हम जरूर आपकी समस्या का समाधान देने की पूरी कोशिस करेंगे।

अगर आप इस तरह के वीडियो देखना चाहते हैं तो हमारे Youtube चैनल को भी Subscribe जरूर करें। धन्यवाद !

Read More: Whatsapp पर Full Hd Status कैसे लगाए?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *