Pixellab Hindi Font Download 2024: अगर आप एक Pixellab यूजर है और आप भी Pixellab एप्लीकेशन में पोस्टर, बैनर, लोगो या फिर थंबनेल बनाते हैं। तो आपको अट्रैक्टिव डिजाइन बनाने के लिए नयी Fonts की जरुरत पड़ती होगी। क्योंकि Pixellab एप्लीकेशन के अंदर लिमिटेड Fonts ही अवेलबल है। और जो भी फोंट्स अवेलबल है वो सभी इंग्लिश फोंट्स है। लेकिन आपको हिंदी फोंट्स की भी जरुरत पड़ती होगी।
तो आप सोचते होंगे काश कोई ज़िप फाइल्स आपके पास हो जिसमे बहुत सारी Hindi Fonts हो। तो इस आर्टिकल के लास्ट में आपको हिंदी Fonts की Zip Files मिल जाएगी। जिसका यूज़, आप अपने Pixellab एप्लीकेशन में कर सकते हैं। या फिर जिस भी एप्लीकेशन में आप यूज़ करना चाहे, कर सकते हैं।
इस आर्टिकल में आपको Zip Files तो मिलेगी ही साथ में आपको ये भी मालूम चलेगा की आप कैसे अपने Pixellab एप्लीकेशन में इन सभी फोंट्स को यूज़ कर सकते हैं। तो चलिए बिना कोई देर किये जानते हैं सारे स्टेप्स को और बढ़ते है एक कदम आगे…….
Pixellab Hindi Font Download 2024 Easy Way
जैसा कि आप Pixellab एप्लीकेशन के लिए न्यू Hindi फ़ोन्ट्स को डाउनलोड करना चाहते हैं। लेकिन आपको नहीं पता कि कहाँ से हिन्दी फोंट्स को डाउनलोड करें। तो आपको कहीं भी भटकने की जरुरत नहीं है क्योंकि आपको यही पर Hindi फोंट्स की Zip File मिल जाएगी जिसको डाउनलोड करके आप अपने Pixellab एप्लीकेशन या फिर जो भी एप्लीकेशन में आप यूज़ करना चाहते हैं कर सकते है।
अगर यहाँ पर Pixellab लिखा हुआ है तो इसका मतलब ये कतई नहीं है कि आप इन फोंट्स को केवल Pixellab में बस यूज़ कर सकते हैं। आप जिस भी एप्लीकेशन में चाहे इन फोंट्स को यूज़ कर सकते हैं। लेकिन सभी एप्लीकेशन में Fonts को Add करने का अलग अलग प्रॉसेस होता है। इसलिए इस आर्टिकल में केवल Pixellab एप्लीकेशन में New Hindi Fonts को Add करने का प्रॉसेस बताया गया है। बाँकी अगर आपका कोई और एप्लीकेशन है तो आप Comments के माध्यम से जरूर बताये।
अगर आप Stylish Hindi Calligraphy Fonts को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके ऊपर आर्टिकल पहले ही लिखा जा चुका है। आप यहाँ पर क्लिक करके उसे आर्टिकल को भी पढ़ सकते हैं और सभी फोंट्स को डाउनलोड करके Add कर सकते हैं। आपको उस आर्टिकल में भी Calligraphy फोंट्स को डाउनलोड करके Add करने के बारे में सब कुछ बताया गया है।
Pixellab App में Hindi Fonts कैसे Add करें ?
आपको इस आर्टिकल को थोड़ा स्क्रॉल करने के बाद Fonts Files मिल जाएगी जिसको आपको डाउनलोड कर लेना है।
डाउनलोड होने के बाद आपके मोबाइल में हिंदी ज़िप फाइल आ चुकी है इसके बाद आपको जो Step नीचे बताये जा रहे हैं उन सभी स्टेप्स को Follow करना है।
Pixellab में Hindi Fonts add Step by Step Guide
आपको अपने मोबाइल के फाइल्स मैनेजर के Download फोल्डर में जाना है।
Download फोल्डर में आपको Hindi Fonts की zip files देखने को मिलेगी जो अपने अभी नीचे इस आर्टिकल से डाउनलोड की है।
आपको उस फाइल पर क्लिक करके उसको Unzip कर लेना है। अगर आपको इन सब में किसी तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हो तो यहाँ पर क्लिक करके देख सकते हैं – Watch Step By Step Guide
फाइल Unzip होने के बाद आपके सामने सभी Hindi Fonts खुल के सामने आ जायेंगी।
इसके बाद आपको सभी को सेलेकेट करना है और राइट साइड टॉप पर थ्री डॉट्स पर क्लिक करके Move to पार क्लिक करके External Card पर क्लिक करके Add new Folder पर क्लिक करके नया फोल्डर बना लेना है और Move here पर क्लिक करके सभी Fonts को उस Folder में डाल देना है।
अब आपकी सभी हिंदी फोंट्स एक फोल्डर में आ चुकी है।
इसके बाद आपको जाना है Pixellab एप्लीकेशन के अंदर।
Pixellab एप्लीकेशन में आपको Fonts वाले ऑप्शन में जाना है।
Fonts वाले ऑप्शन में आपको Top Center में My Fonts वाला ऑप्शन दिखाई देगा। आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको राइट साइड Folder बना हुआ दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है।
जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपके फाइल्स के फोल्डर खुल जायेंगे।
अब आपको उस फोल्डर को सेलेक्ट करना है जिस फोल्डर को अपने नया बनाया था जिसके अंदर अपने New Hindi Fonts को रखा था।
उस Folder पर क्लिक करके Add Directory पर क्लिक करना है।
अब आप देख सकते हैं आपके Pixellab application के अंदर आपकी नयी Hindi Fonts Add हो चुकी है।
ये सभी आपको दिख English में रही है। लेकिन ये हैं सभी Hindi Fonts, अब आपको इनको यूज़ करना सीखना होगा।
Pixellab में Add, New Hindi Fonts को कैसे यूज़ करें ?
pixellab में Hindi Fonts तभी काम करेंगी। जब आप जो भी लिखें उसे Hindi में लिखें।
और Hindi में लिखने के लिए आपको कुछ नहीं करना आपको केवल अपने मोबाइल में Hindi कीबोर्ड को Add करना है जो बहुत ही आसान है Add करना।
इसके लिए आपको अपने मोबाइल के कीबोर्ड की Setting में जाना है।
Settings में जाने के बाद आपको सबसे ऊपर ही Language का ऑप्शन देखने को मिल जायेगा। आपको उस पर क्लिक करना है।
क्लिक करने के बाद आपको Add Keyboard पर क्लिक करना है और हिंदी(भारत) पर क्लिक करके जो भी फॉर्मेट आपको पसंद आये उस कीबॉर्ड को Add कर लेना है।
इसके बाद इमेज ☝️☝️में बताये गए 4 नंबर वाले फोर डॉट्स पर क्लिक करना है और Next language पर क्लिक करने कीबोर्ड को चेंज कर लेना है।
इसके बाद आप जो भी लिखेंगे वो सभी हिंदी में लिखेगा।
अब आपको जो भी लिखना है लिख कर My Fonts में जाकर Fonts को Apply कर सकते हैं और नई फोंट्स का मजा ले सकते हैं।
Pixellab hindi font zip File download
अब आपने सब कुछ सीख लिया है। अब आपको ये भी मालूम चल चुका है की किस तरह से Pixellab एप्लीकेशन में Hindi Fonts को Add करते है और कैसे Pixellab एप्लीकेशन में Font Add करने के बाद उनका यूज़ करते हैं। अब आपको जरुरत है तो केवल फोंट्स को जो आपको नीचे डाउनलोड बटन में सभी Fonts मिल जाएँगी। डाउनलोड करने के बाद आपको क्या क्या प्रॉसेस करना है वो सब अपने ऊपर जान लिया है। तो आपको आगे कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।
अगर आपको और भी फोंट्स की जरुरत हो तो आप Comments में मुझे जरूर बताये। धन्यवाद् !