95% लैपटॉप यूजर को नहीं जानते  PlayStore डाउनलोड करने की ये ट्रिक !

अगर आप अपने लैपटॉप  में प्लेस्टोर को डाउनलोड करना चाहते हैं और मोबाइल App के मजे अपने लैपटॉप में लेना चाहते हैं

तो इसके लिए आपको अपने लैपटॉप के ब्राउज़र में जाकर Bluestacks को सर्च करना है। 

और Bluestacks की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड करके Install कर लेना हैं।

इसके बाद आपको Bluestacks को ओपन करना है

और Playstore पर क्लिक करना हैं।

 क्लिक करने के बाद आपके सामने App player को डाउनलोड करने का Popup आएगा

आपको उसको भी डाउनलोड कर लेना है

इसके बाद आपको प्लेस्टोरे पर क्लिक करके Signup कर लेना है।

अब आपको जो भी App को Download करके Use करना हो आप कर सकते हैं।