अगर आपके पास लैपटॉप है या फिर कम्प्यूटर है।और आपके लैपटॉप, कम्प्यूटर का Date और Time गलत हो गया है। 

लेकिन आपको अपने लैपटॉप या फिर कम्प्यूटर के Date और Time को सही सेट करना है।

लेकिन आपको नहीं पता की लैपटॉप या कम्प्यूटर में किस तरह से Date और Time को Set करते हैं। 

तो आपको तीन तरीके बताऊंगा जिससे आप अपने लैपटॉप के Date और Time को set कर सकते हैं। 

लैपटॉप में Date और Time को Set करने का पहला तरीका

इसके लिए आपको अपने लैपटॉप के Control पैनल में जाना है। 

इसके बाद आपको Clock and Region पर क्लिक करना है। 

इसके बाद आपको Date and Time वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

इसके बाद  आपको Change Date And Time ऑप्शन पर क्लिक करके Time और Date को Change कर लेना है