कॉल Forward कैसे करें On और Off: 2 आसान तरीके | कॉल फॉरवर्ड कैसे करें
कॉल फॉरवर्ड कैसे करें दूसरे नंबर पर
अगर आपके पास एक से ज्यादा मोबाइल हैं और साथ ही आपके पास कई सारी SIM हैं। जिनका आप Use करते हैं। लेकिन जब आप कहीं जाते हैं तो सभी SIM Card को या सभी Mobile को अपने साथ ले जाना Possible नहीं होता।
इस Situation में आप किसी एक मोबाइल को, कोई सी भी SIM Card को डाल कर जा सकते हैं। बांकी मोबाइल और SIM Card को आप अपने घर पर ही रख कर। उन सभी SIM Card में आने वाली कॉल को अपने पर्सनल नंबर पर Forward कर सकते हैं।
कॉल फोरवोर्ड का क्या मतलब होता है ?
कॉल फोरवोर्ड का सीधा सा मतलब होता है। एक सिम में आने वाली कॉल को किसी दूसरी सिम में डायबर्ट कर देना या भेज देना।
कॉल फॉरवर्ड कैसे करें
स्मार्टफोन में कॉल फॉरवर्ड कैसे करें
अगर आपके पास कोई भी कंपनी का Android मोबाइल है। जिसकी कॉल को आप अपने दूसरे नंबर पर फोरवोर्ड करना चाहते हैं। तो ये करना बहुत ही आसान है। अधिकतर सभी Android मोबाइल की Same ही setting होती है। इसलिए आपके पास कोई भी कंपनी का मोबाइल हो आप सभी में इसी Setting का Use करके अपनी Call को Forward कर सकते हैं।
कॉल को चार सिचुएशन के हिसाब से फोरवोर्ड कर सकते हैं। पहले आप ये समझ लीजिये फिर हम आगे फोरवोर्ड करना सीखते हैं।
- Always Forward
इसका मतलब होता है। आपका मोबाइल हर सिचुएशन में आपके इस नंबर पर आने वाली कॉल को उस नंबर पर फॉरवर्ड कर देगा। जो नंबर अपने अपने मोबाइल को दिया होगा। - When Busy
इसका मतलब होता है। जब आप किसी से कॉल पर बात कर रहे होंगे। तो उस समय अगर किसी और ने इस नंबर पर कॉल की तो आपका मोबाइल उस कॉल को उस नंबर पर भेज देगा जो नंबर आप ने अपने मोबाइल को दिया होगा कॉल को फोरवोर्ड करने के लिए। - When Unanswered
इसका मतलब होता है। जब कोई आपके इस नंबर पर कॉल करेगा। और आप उस कॉल को उठा नहीं पाएंगे। तो आपका मोबाइल उस कॉल को उस नंबर पर फॉरवर्ड कर देगा जो नंबर आप ने अपने मोबाइल को दिया होगा। कॉल को फॉरवर्ड करने के लिए। - When Unreachable
इसका मतलब होता है। जब आपके मोबाइल में नेटवर्क की दिक्कत होगी। या फिर किसी और सिचुएशन की वजह से आपके मोबाइल तक कॉल नहीं पहुँच रही होंगी तो ऐसी सिचुएशन में। इस नंबर पर आने वाली कॉल उस नंबर पर फॉरवर्ड कर दी जाएँगी जो नंबर आप ने अपने मोबाइल में दिया होगा। कॉल को फॉरवर्ड करने के लिए।
कॉल फॉरवर्ड कैसे करें
स्मार्टफोन में कॉल फोरवोर्ड कैसे करें Step by Step !
चलिए अब अपने कॉल फॉरवर्ड के बारे में बहुत कुछ जान लिया है। अब सीखते हैं। कॉल को फॉरवर्ड करना वो भी Step by Step !
- आपको अपने स्मार्टफोन के कॉल आइकॉन पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपको राइट साइड टॉप में थ्री डॉट्स पर क्लिक करना है।
- थ्री डॉट्स पर क्लिक करने के बाद आपको Setting पर Click करना है।
- Setting पर Click करने के बाद आपको Calling Account ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- Calling Account पर क्लिक करने के बाद आपको Advance ऑप्शन देखेगा या फिर Operator-Related Setting ऑप्शन देखेगा। आपको उस पर क्लिक करना है।
- उस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Call Forwarding ऑप्शन दिखाई दे जायेगा। आपको उस पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके में हो सकता है दो ऑप्शन और दिखाई दे। Voice Call और Video Call, आपको Voice call ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- जब आप Voice Call ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने वो चारो ऑप्शन दिखने लगेंगे। जिनके बारे में अपने ऊपर पढ़ा।
अब जिस तरह से अपनी कॉल को फॉरवर्ड करना चाहते हैं। वो ऑप्शन पर क्लिक करें। Example के लिए हम Always Forward वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करते हैं।
अब जब आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने उस नंबर को fill करने का Option आएगा। जिस नंबर पर आप कॉल को फॉरवर्ड करना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें – मोबाइल की Ads को कैसे बंद करें
आपको नंबर को fill करने के बाद OK पर क्लिक कर देना है।
अब आपकी कॉल उस नंबर पर फॉरवर्ड हो जाएगी।
- Direct Direction – Call Icon > Setting > Calling Account > Advance/Operator-related setting > Call Forwarding > Voice Call >Always Forward
कॉल फॉरवर्ड कैसे करें
Call फॉरवर्ड कैसे बंद करें ?
अगर अब आप अपने मोबाइल की कॉल फॉरवर्ड को बंद करना चाहते हैं। तो जिस तरह से अपने आप ने अभी ऊपर सीखा कॉल को फॉरवर्ड करना आपको वही Step को follow करते हुए last तक पहुँचना है।
- इसके बाद आपको Always Forward वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब आपके सामने Turn Off का ऑप्शन दिखाई दे जायेगा। आप उस पर क्लिक करके फॉरवर्ड कॉल को ऑफ कर सकते हैं।
- अगर ऑफ वाला ऑप्शन दिखाई न दे तो आपको अपने नंबर को डिलीट करके Ok पर click कर देना है। आपकी Forward call ऑफ हो जाएगी।
- अगर ये भी आपके में न हो रहा हो तो आप डायरेक्ट Always Forward को Off कर सकते हैं।
Call ko Forword Kaise Karen
कीपैड मोबाइल में Call Forward कैसे करें ?
अगर आपके पास कीपैड मोबाइल है। जिसे हम अधिकतर छोटा मोबाइल बोलते है। अब आपके माइंड में प्रश्न जरूर आ रहा होगा। की मुझे तो कीपैड में सीखना था। कॉल को फॉरवर्ड करना। तो आप कीपैड मोबाइल में भी कर सकते हैं। लेकिन कीपैड मोबाइल में कुछ कोड की हेल्प से कॉल को फॉरवर्ड और डिस्फोरवर्ड किया जाता है। ये अलग-अलग सिम के अलग-अलग कोड होते है। आप नीचे देख सकते हैं।
Airtel और VI सिम वालों को कॉल फॉरवर्ड करने के लिए कोड।
- Always forward -> **21*’मोबाइल नंबर’#
- When busy -> **67*’मोबाइल नंबर’#
- When unanswered -> **61*’मोबाइल नंबर’#
- When unreachable -> **62*’मोबाइल नंबर’#
Airtel और VI सिम वालों को कॉल फॉरवर्ड बंद करने के लिए कोड।
- Always forward -> ##21#
- When busy -> ##67#
- When unanswered -> ##61#
- When unreachable -> ##62#
Jio सिम वालों को कॉल फॉरवर्ड करने के लिए कोड।
- Always forward -> *401*’मोबाइल नंबर’#
- When busy -> *405*’मोबाइल नंबर’#
- When unanswered -> *403*’मोबाइल नंबर’#
- When unreachable -> *409*’मोबाइल नंबर’#
Jio सिम वालों को कॉल फॉरवर्ड बंद करने के लिए कोड।
- Always forward -> #413#
- When busy -> #406#
- When unanswered -> #404#
- When unreachable -> #410#
कॉल फॉरवर्ड कैसे करें
आशा करते हैं आपको कॉल को फॉरवर्ड करना आ गया होगा। अगर आपको फिर भी कोई परेशानी आ रही है तो कमेंट करके जरूर बताएं। ये नीचे दिये हुए वीडियो को देख कर भी आप आसानी से सीख सकते हैं। धन्यवाद !