एक Whatsapp में दो अकाउंट कैसे चलाये | Ek Whatsapp me 2 Number Kaise Chalaye

Whatsapp का New Update। Ek Whatsapp me 2 Number Kaise Chalaye

गाइस कुछ समय पहले अगर आपको अपने एक मोबाइल में दो Number से whatsapp चलाना पड़ता था। तब आपको इसके लिए दो App को Download करना पड़ता था। एक Whatsapp और दूसरा Whatsapp Business

लेकिन अगर अब आप अपने एक मोबाइल में दो नंबर से whatsapp को चलाना चाहते है। तो इसके लिए आपको केवल एक ही Whatsapp App की जरुरत होगी। 

क्योंकि अक्टूबर 2023 में whatsappp ने एक जबरदस्त Update दिया। जिससे अब आपको एक ही आप में दो नंबर से whatsapp चलाने का फीचर मिल गया। बिना किसी अपने डाटा को खोये हुए। 

तो चलिए अब सीखते हैं की आप कैसे अपने एक Whatsapp में दो Number से Account बना सकते हैं। और साथ में दोनों number से Whatsapp चला सकते हैं। 

पहला Step 

अगर आपके मोबाइल में Whatsapp App पहले से Install है तो आपको अपने मोबाइल के Playstore में जाकर Whatsapp App को Update कर लेना है।

नोट-  मैं ऐसा मान कर चलता हूँ कि अपने अपने मोबाइल में Whatsapp को Install कर रखा है और आप एक नंबर से अपने Whatsapp को चलाते भी है। बस आपको Update करना है। 

दूसरा Step 

  • अब आपको अपने मोबाइल के Whatsapp App को Open करना है। 
  • इसके बाद आपको राइट साइड के टॉप में बनी थ्री डॉट्स पर क्लिक करना है। 
  • थ्री डॉट्स पर क्लिक करने के बाद आपको Setting Option पर क्लिक करना है। 
  • इसके बाद आपको Account ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • जब आप Account Option पर क्लिक करेंगे तो आपको 7th नंबर पर Add Account का ऑप्शन दिखाई देगा। 
  • इसके बाद आपको Add Account पर Click करना है। 

जब आप Add Account पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ इस तरह का दिखाई देगा। 

Ek Whatsapp me 2 Number Kaise Chalaye

ek whatsapp me 2 number kaise chalaye
  • आपके दूसरे नंबर पर Add Account पर क्लिक करना है। 

इसके बाद आपके सामने वही Process चालू हो जायेगा। जैसे अपने पहले नंबर से Whatsapp को बनाया वैसे ही आपको दूसरे नंबर से बनाना है। 

जब आपके मोबाइल में दूसरे  नंबर से भी Whatsapp बन जाये। तब आपको राइट साइड टॉप पर थ्री डॉट्स पर क्लिक करना है। 

ये भी पढ़ेंWhatsapp पर Full Hd Status कैसे लगाए? 

जब आप  क्लिक करेंगे तो आपके सामने सेटिंग ऑप्शन के नीचे Switch Accounts का Option दिखाई देगा। 

Ek Whatsapp me 2 Number Kaise Chalaye

ek whatsapp me 2 number kaise chalaye

अब आप इस ऑप्शन पर क्लिक करके एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में Switch कर सकते हैं। 

यानि अब आपके एक Whatsapp App में दो नंबर चल रहे हैं। जब आपको इस नंबर की जरुरत हो तो Switch बटन को दबा कर इसमें आ सकते और जब दूसरे नंबर की जरुरत हो तो स्विच बटन दबा कर दूसरे Account में जा सकते। 

Ek Whatsapp me 2 Number Kaise Chalaye

दूसरे का व्हाट्सएप अपने फोन में कैसे चलाएं

अगर आपके पास दो मोबाइल है। और आप एक नंबर के Whatsapp को दो मोबाइल में चलाना चाहते हैं। 

चलिए ये उदहारण से समझते हैं। 

मान लेते हैं आपके पास दो मोबाइल है। और दो मोबाइल नंबर है। और आपके दोनों मोबाइल में एक-एक नंबर से अकाउंट बना है लेकिन। 

आप चाहते हैं की जब भी में बाहर कहीं जाऊँ तो एक मोबाइल घर पर रहे। और एक आपके पास लेकिन जो मोबाइल घर पर है उसका Whatsapp मेरे वाले Mobile में भी हो और साथ में जो घर पर रखा है उसमे भी हो। यानि एक नंबर का Whatsapp दो मोबाइल में। और जो आपके पास मोबाइल हो उसमे एक whatsapp में दो Account हो। 

यानि आपके पास नंबर तो दो ही है लेकिन आप whatsapp अकाउंट को तीन जगह बाँट लेते हैं। 

Ek Whatsapp me 2 Number Kaise Chalaye

चलिए अब जानते हैं कैसे ?

मान लेते हैं अभी आपके मोबाइल में एक Whatsapp है। और उसमे एक ही नंबर से Account बना है। 

और आप अभी कहीं जा रहे हैं तो जो भी मोबाइल घर पर छोड़ रहे हैं उसके Whatsapp का Access ले रहे हैं। 

इसके लिए आपको थ्री डॉट्स > Settings > Account > Add Account  >Add Account पर क्लिक करके। 

आपको भाषा को बदलना है जो भी भाषा आपको चाहिए इसके बाद आपको Agree and Continue पर क्लिक करना है। 

इसके बाद आपको राइट साइड टॉप में थ्री डॉट्स दिखाई देंगी। 

आपको उस पर क्लिक करके Link as a companion device पर क्लिक करना है। 

जब आप इस Option पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक QR कोड आ जायेगा। 

इसके बाद आप जिस भी मोबाइल के Whatsap को इस Mobile में Add करना चाहते हैं। 

आपको उस मोबाइल के Whatsapp को Open करना है। इसके बाद थ्री डॉट्स >Linked Devices >Link a device पर क्लिक करके। 

उस  Mobile के QR कोड को Scan कर लेना है। 

जब आप QR कोड को scan कर लेंगे तो आपके मोबाइल में Whatsapp Add हो जायेगा। 

अब आप दोनों मोबाइल में एक ही नम्बर का Whatsapp चला सकते हैं। 

Ek Whatsapp me 2 Number Kaise Chalaye

 तो ये है Whatsapp का New Update

आशा है आपको समझ आया होगा। अगर फिर भी आपको कोई Doubt है तो Comment कर सकते हो। या नीचे दिए हुए वीडियो को देख कर समझ सकते हो। इस वीडियो में आपको बहुत ही आसानी से सीखने को मिल जायेगा। Thanks !

Ek Whatsapp me 2 Number Kaise Chalaye

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *