Instagram Viral 3D AI Image बनाना सीखें | 3D Social Media Image Kaise Banaye
गाइस स्वागत है आपका इस आर्टिकल में। ये तो जाहिर से बात है। अगर आप इस आर्टिकल में आये है तो आप 3D इमेज को बनाना चाहते हैं। जो इंस्टाग्राम पर बहुत ही ज्यादा treding पर चल रही है। हर कोई अपनी 3D इमेज को बना का Viral हो रहा है।
ऐसे में आप भी अपनी 3D AI इमेज को बना कर इंस्टाग्राम के साथ-साथ और भी Social Media प्लेटफॉर्म पर वायरल हो सकते हैं। ये 3D इमेज देखने में जितनी ही ज्यादा Attrective लगती हैं। उनको बनाना भी बहुत ही आसान है।
बस आपको इस आर्टिकल को Step बाय Step ध्यान से पढ़ना हैं। क्योंकि अगर अपने इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ लेते है तो आप अपनी 3D इमेज तो बनायेगे ही साथ ही अपने Friends, Family की बना कर सबको चौंका सकते हैं।
3D Social Media Image Kaise Banaye
3D AI इमेज क्या है।
3D AI इमेज Artificial Inteligence के द्वारा बनाई गयी, तस्वीर या इमेज है। जो हमारे द्वारा दिए गए Text को Read करके इमेज को Generate करता है।
हमें जिस तरह की इमेज को AI से बनवाना होता है। वैसा ही हमें Text को Type करना होता है। इस लिए हुए Text को Prompt बोलते हैं। यानि आपको AI से इमेज को बनवाने के लिए Prompt को लिखना होता है।
3D Social Media Image Kaise Banaye
3D AI इमेज कैसे बनाये।
चलिए अब हम जानते हैं कि किस तरह से आप 3D AI इमेज को बना सकते हो।
1 Step
सबसे पहले अगर आप अपने मोबाइल से 3D AI इमेज बना रहे हैं तो आपको Playstore में जाकर Bing App को download करके install कर लेना हैं।
और अगर आप अपने laptop या PC में 3D AI इमेज को बनाना चाहते हैं तो आपको Google या फिर जो भी ब्राउज़र आप प्रयोग कर रहे हैं। उसके सर्च बॉक्स में search करना है। bing और Bing के वेबसाइट पर क्लिक कर देना है।
Read More – Whatsapp में HD Status कैसे लगाए
इस आर्टिकल में मोबाइल में होने वाला प्रोसेस को बताया जा रहा है। अब यही प्रोसेस अपने लैपटॉप में भी कर सकते हैं कुछ मोबाइल step को छोड़ कर।
2 Step
जब आपके मोबाइल में Bing App install हो जाये तो आपको अपने bing App को ओपन करके। Microsoft Account से या अपने Google Account से Sigh Up कर लेना है।
3 Step
Sigh Up करने के बाद आपको search box में लिखना है। bing image creator ये लिख कर सर्च कर देना है। इसके बाद जो First Website आयेगी आपको उस पर क्लिक कर देना है।
4 Step
जैसे ही आप First Website पर click करोगे तो आपके सामने कुछ इस तरह का box खुल जायेगा।
अब आपको नीचे 5 Prompts लिखे हुए है। आप एक-एक करके सभी Prompt का Use करके अपने लिए मस्त 3D AI Image बना सकते हैं आपको किसी भी Prompt को copy करके Paste कर देना है।
3D Social Media Image Kaise Banaye
Modern Cloth Prompt
Create a 3D illustration of an animated characters sitting casually on top of social media logo ” Instagram”. The character must wear casual modern clothing such as jeans jacket and sneakers shoes. The background of the image is a social media profile page with a user name “Your Name” and a profile picture that match.
Village Cloth lungi, Kurta Prompt
Create a 3D illustration of an animated characters sitting casually on top of social media logo ” Instagram”. The character must wear casual Indian village clothing such as lungi, kurta and sneakers shoes. The background of the image is a social media profile page with a user name ” Your Name” and a profile picture that match.
Instagram Village Cloth Prompt
Create a 3D illustration of an animated characters sitting casually on top of social media logo ” Instagram”. The character must wear casual Indian village clothing such as lungi, kurta and sneakers shoes. The background of the image is a social media profile page with a user name ” Your Name ” and a profile picture that match.
Instagram Girl Prompt
Create a 3D illustration of a girl animated characters sitting casually on top of social media logo ” Instagram “. The character must wear casual modern clothing such as chikankari kurta and high heels. The background of the image is a social media profile page with a user name ” Your Name” and a profile picture that match.
Old Man Prompt
Create a 3D illustration of an old man animated characters sitting casually on top of social media logo ” Instagram”. The character must wear casual modern clothing such as jeans jacket and sneakers shoes. The background of the image is a social media profile page with a user name “Your Name” and a profile picture that match.
3D Social Media Image Kaise Banaye
5 Step
अपने Prompt को Copy करके उस बॉक्स में Paste तो कर दिया है लेकिन आप अब थोड़ी सी चेंजिंग करनी पड़ेगी जहाँ पर Instagram लिखा है। वहां पर आपको उस Social Media का नाम लिखना है। जिसके लिए आप बनाना चाहते है। जैसे, Facebook, Whatsapp, Twitter etc.
इसके बाद आपको दूसरी चेंजिंग, अपने नाम की करनी है। जहाँ पर Your Name लिखा हुआ है। वहां पर आपको अपना नाम लिखना है। ध्यान रहे your Name को Cut कर देना है। और उसी जगह पर अपना नाम लिखना है।
6 Step
Finally अपने सभी Step पुरे कर लिए हैं। अब आपको Create वाले option पर क्लिक करना है। इसके बाद थोड़ा सा Wait करना है। और अब आपकी 3D AI इमेज बनके आपके सामने आ गई है।
3D Social Media Image Kaise Banaye
आर्टिकल अच्छा लगा हो तो कमेंट में Thanks लिख कर जरूर जाना। और अगर फिर भी कुछ समझ न आया हो तो नीचे वीडियो है। वो देख लीजिये आपको समझ आ जायेगा। धन्यवाद्।
3D Social Media Image Kaise Banaye