नवरात्रि AI इमेज के लिए Prompts: Navratri prompt for Bing Image Creator

Navratri prompt for Bing Image Creator

गाइस अगर आप भी इस नवरात्री अपने नाम के साथ वाली AI इमेज को बनाना चाहते हैं लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा कि इस तरह की AI इमेज को किस तरह से बनाते हैं तो आपके लिए ये आर्टिकल बहुत ही ज़्यादा मदद्गार साबित होने वाला है। 

वैसे में आपको बता दूँ। की इंटरनेट की दुनिया में आपको बहुत सारे AI टूल्स देखने को मिल जायेंगे। जिनका यूज़ करके आप अपने मोबाइल या लैपटॉप में किसी भी तरह की इमेज को बना सकते हैं। लेकिन आज हम इस आर्टिकल में जिस AI टूल्स की बात करने वाले वह एक बहुत ही पॉपुलर AI टूल्स हैं। जिसमें आप एक मस्त सा Prompt देकर इमेज को जेनेरेट करवा सकते हैं। 

वैसे तो इस AI टूल को सभी जानते हैं लेकिन अगर आपको नहीं पता तो आपको बता देता हूँ इस AI  टूल का नाम है “Bing Image Create” 

इसके ऊपर मैंने पहले ही कई सारे आर्टिकल लिख दिए हैं। जिसमें मैंने Bing Ai मैं अकाउंट बनाने से लेकर इमेज बनाने तक के सभी स्टेप को गाइड किया हुआ है। इसलिए इस आर्टिकल में वो सब फिर से तो नहीं  बता सकता। लेकिन अगर आपको वो सब आता है तो अच्छी बात हैं लेकिन अगर आपको वो सब नहीं आता है तो आप पिछले आर्टिकल को पढ़ के ये सब सीख सकते  हैं। 

इस आर्टिकल में कुछ Prompts के ऊपर चर्चा करेंगे। जिनका यूज़ करके आप bing Ai से अपने लिए अपने नाम वाली इमेज को बना सकते हैं। 

Prompt क्या होता है ?

अब अगर आपको नहीं पता कि Prompts क्या होते हैं तो  मैं आपको बहुत ही आसान भाषा  में बताना चाहूंगा। मान लो आपको AI से एक इमेज बनवाना हैं और वो इमेज है  “शाम के समय नदी के बीच में नाव के ऊपर काली शर्ट और ब्लू जींस पहने  खड़ा एक लड़का जो सूरज की ओर देख रहा हैं” वास्तव में इसी को Prompt बोलते हैं। लेकिन यह हिंदी भाषा में है और वह English भाषा में होता है। वास्तव में हमें किस तरह की इमेज को बनवाना है, ये सब लिख के AI को देना है Prompt है। 

Bing AI में अपना Account कैसे बनाये ?

जैसे कि मैं आपको पहले ही बता चूका हूँ कि इन सब के ऊपर मैंने पहले ही आर्टिकल लिख दिए हैं। इसलिए अगर आपको अकाउंट बनाना सीखना हैं तो नीचे लिखे Read More पर क्लिक करके अकाउंट बनाना सीख सकते हैं। साथ ही आपको इसी आर्टिकल में Prompts का यूज़ करके इमेज बनाना भी बताया गया है। तो आप उस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं। 

Read More

Maa Durga AI Image Prompts

आपके लिए नीचे कुछ Prompts दिए गए हैं जिनका यूज़ करके आप bing AI से इमेज को बनवा सकते हैं। आपको prompts सही से समझ आ सके इसके लिए सभी prompt के नीचे, उस प्रॉम्प्ट से बनने वाली इमेज दिखाई गई हैं। जिससे आपको समझने में आसानी होगी। एक बात का आपको ध्यान रखना होगा। इन सभी prompt में आपको Rajan, Shivam और Pooja के नाम की जगह अपना नाम डालना है। इस बात का आपको बहुत ही ज्यादा ध्यान देना है। वरना आप जो इमेज को बनायेगे उसमे वही नहीं लिख के आएगा जो इस prompt में पहले से ही लिखा हुआ है।

  • “Create a high-quality, ultra-realistic 3D illusion of Maa Durga seated on her tiger. Her eyes should appear lifelike, expressive, and full of divine grace, reflecting deep emotion and power. A 20-year-old boy walks beside her, wearing casual clothes with the name ‘RAJAN’ boldly printed on his shirt. The background has two traditional temples on either side, and birds are flying in the sky behind Maa Durga. The environment is gorgeous and serene, with vivid colors and intricate details. The image should be hyper-detailed, ultra-clear, and capture every feature with precision, especially the realistic texture and depth in Maa Durga’s eyes.”
  • “Create a high-quality, ultra-realistic 3D illusion of Maa Durga seated on her tiger. Her eyes should appear lifelike, expressive, and full of divine grace, reflecting deep emotion and power. A 20-year-old boy walks beside her, wearing casual clothes with the name ‘Shivam’ boldly printed on his shirt. The background has two traditional temples on either side, and birds are flying in the sky behind Maa Durga. The environment is gorgeous and serene, with vivid colors and intricate details. The image should be hyper-detailed, ultra-clear, and capture every feature with precision, especially the realistic texture and depth in Maa Durga’s eyes.”

*. “Create a high-quality, ultra-realistic 3D illusion of Maa Durga seated on her tiger. Her eyes should appear lifelike, expressive, and full of divine grace, reflecting deep emotion and power. A 20-year-old Girl walks beside her, wearing casual clothes with the name ‘Pooja’ boldly printed on his shirt. The background has two traditional temples on either side, and birds are flying in the sky behind Maa Durga. The environment is gorgeous and serene, with vivid colors and intricate details. The image should be hyper-detailed, ultra-clear, and capture every feature with precision, especially the realistic texture and depth in Maa Durga’s eyes.”

*. “Create a 3D image where Durga Maa blesses a married couple, symbolizing love and devotion. The couple consists of a young man and a young woman, both expressing affection towards each other, representing the symbol of love. Durga Maa extends her hand in a gesture of blessing towards the couple, showering them with her divine blessings and guidance. The background should exude festive vibes, with vibrant colors, lights, and “Happy Navratri” text, capturing the joyous spirit of the celebration. Ensure the portrayal maintains cultural sensitivity and accuracy, with the couple dressed in traditional attire. Render the final artwork as a high-resolution PNG image from Blender, suitable for sharing to celebrate Navratri. “

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *