मोबाइल से बनाये पंखों वाली AI Image |Wings AI Image Kaise Banaye in Hindi
अगर आप भी इंस्टाग्राम Trending 3D इमेज को बनाना सीखना चाहते हैं। जो आज कल हर कोई अपने नाम के साथ बना के Viral हो रहा है। तो आपके मन में भी आता होगा की काश में भी इस तरह की इमेज को बना पता। तो अब आपने अपने मन में सोचा है तो अब आप भी Wings 3D AI Image को बना सकते हैं।
अब आपके माइंड में एक प्रश्न आ रहा होगा। की हो सकता है। इस तरह की इमेज को बनाने के लिए तो बहुत ही ज्यादा समय लगता होगा। और साथ इस इसके लिए लैपटॉप या डेस्कटॉप की जरुरत पड़ती होगी।
और पढ़ें – 3D Social Media Image Kaise Banaye
लेकिन मैं आपके इन दोनों प्रश्न में बस यही कहना चाहूंगा। कि आप ये सब मत सोचो क्योंकि इसको बनाना चुटकी बजाने जितना आसान है। अब आप कहोगे क्यों मज़ाक कर रहे हो। तो ये कोई मजाक नहीं है। आप आगे जब पढ़ेंगे तो आपको समझ आ जायेगा। फिर आप भी कहेंगे हाँ ये तो इतना ही आसान था।
दूसरा आपको इसके लिए किसी लैपटॉप या डेस्कटॉप की जरुरत नहीं है। आप इन 3D Image को अपने मोबाइल फ़ोन से ही बना सकते हो। है इसी मोबाइल से जिससे आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं।
तो चलिए अब आगे पढ़ते हैं तो सीख्नते हैं। वायरल इमेज बनाना।
Wings AI Image Kaise Banaye in Hindi
Wings 3D AI इमेज क्या हैं ?
Wings 3D AI इमेज कुछ इस तरह की इमेज को कहा जाता है।
Wings AI Image Kaise Banaye in Hindi
Wings इसलिए क्योंकि इस इमेज में पंख लगे होते हैं। और 3D इसलिए क्योंकि ये जो इमेज है। इस तरह की Image को 3D इमेज बोलते हैं। और AI इसीलिए क्योंकि Artificial Inteligence के द्वारा इस तरह की Image को बनाया जाता है।
आज हम इस तरह की इमेज को Bing App में बनाना सीखेंगे अगर आपके पास लैपटॉप है तो आप Bing.com पर जाकर बना सकते हैं लेकिन मोबाइल में किस तरह से बनाना है उसी को इस आर्टिकल में सीखेंगे।
Wings AI Image Kaise Banaye in Hindi
Wings 3D AI इमेज कैसे बनायें ?
चलिए अब Step by Step सीखते हैं।
1 Step
आपको अपने मोबाइल के Playstor में जाकर Bing app को download करके Install कर लेना है।
2 Step
Install करने के बाद आपको Mircrosoft Account या फिर Google Account से Sigh Up कर लेना है।
3 Step
Sigh Up करने के बाद आपके में Google की तरह Serach box खुल जायेगा।
4 Step
आपको Serach बॉक्स में सर्च करना है। Create Ai Image
5 Step
जब आप ये लिख कर सर्च करेंगे तो आपके सामने Bing.com वेबसाइट दिखाई देगी आपको उस पर क्लिक कर देना है।
6 Step
क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का Box आ जायेगा। 👇👇👇👇
7 Step
आपको इस बॉक्स में एक Prompt को Type करना है। जो नीचे लिखे हुए हैं। 👇👇👇👇👇
8 Step
आपको नीचे 3 prompt मिल जायेंगे आपको किसी एक को Copy कर लेना है। और उस बॉक्स में Paste कर देना। आपको Prompt में Your name लिखा दिखाई देगा आपको उसको डिलीट करके अपना नाम लिख देना है।
9 Step
Prompt को Type करने के बाद आपको Create Option पर क्लिक कर देना है।
अब कुछ ही सेकंड में आपके नाम के साथ 4 Wings 3D AI इमेज बनके आ जाएँगी आपको जो इमेज पसंद आये उसपर क्लिक करके राइट साइड थ्री डॉट्स पर क्लिक करने डाउनलोड कर ले।
Wings AI Image Kaise Banaye in Hindi
Black Shirt Boy Prompt
Create a 3D illusion for a WhatsApp profile picture where a boy in a black shirt sits casually on a Wingback Chair. Wearing sneakers,a black cricket cap, and sunglasses, he looks ahead. The background features “your name ” in big and capital white fonts on the black wall. There should not be his shadow, and there are wings to make it appear as if he is an angel
White shirt Boy Prompt
Create a 3D illusion for a WhatsApp profile picture where a boy in a white shirt sits casually on a Wingback Chair. Wearing sneakers,a black cricket cap, and sunglasses, he looks ahead. The background features “your name ” in big and capital white fonts on the black wall. There should not be his shadow, and there are wings to make it appear as if he is an angel
लड़कियों के लिए Prompt
Create a 3D illusion for a WhatsApp profile picture where a girl in a white shirt sits casually on a Wingback Chair. Wearing sneakers,a black cricket cap, and sunglasses, he looks ahead. The background features “your name ” in big and capital white fonts on the black wall. There should not be his shadow, and there are wings to make it appear as if he is an angel
Wings AI Image Kaise Banaye in Hindi
अगर आपको इस आर्टिकल से Wings 3D AI इमेज बनाना आ गया तो आप कमेंट में थैंक्स लिख सकते हैं। लेकिन अगर फिर भी आपको कोई दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो नीचे दिए गए वीडियो को देखकर आप और ज्यादा आसानी से सीख सकते हैं। धन्यवाद !
Wings AI Image Kaise Banaye in Hindi