Whatsapp पर अपना चैनल कैसे बनाये: Whatsapp Par Apna Channel Kaise Banaye

Whatsapp Par Apna Channel Kaise Banaye: अगर आपने भी अपने Whatsapp App को Update कर लिया है तो अपने भी Note किया होगा कि जहाँ पर आपको Status लिखा हुआ दिखाई देता था। वहां आपको Update देखने को मिल रहा होगा। और जैसे ही आप Update पर क्लिक करते होंगे तो आपके सामने कुछ 👇👇इस तरह का इंटरफ़ेस आता होगा।

Whatsapp Par Apna Channel Kaise Banaye

जिसमें आपको ऊपर साइड आपके मोबाइल के Status दिखाई देते है और उससे नीचे आपको Channels का ऑप्शन देखने को मिलता है और उससे नीचे आपको Find Channels का ऑप्शन देखने को मिलता है। जिसके नीचे कई सारे चैनल देखने को मिलते हैं।

Find Channels में आपको DP के साथ नाम और Follow करने का ऑप्शन देखने को मिलता है।

अभी तक आप Youtube पर अपना चैनल बना सकते थे और Facebook पर अपना पेज लेकिन अब आप अपने Whatsapp अकाउंट के साथ Whatsapp चैनल भी बना सकते हैं।

इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि आप कैसे अपना Whatsapp Channel बना सकते हैं। और कैसे आप भी अपने Whatsapp Channel को बना के उसकी लिंक को शेयर करके अपने दोस्तों से फॉलो करा के ऐड करा सकते हैं और जैसे ही आपके चैनल पर बहुत सारे Followers हो जायेंगे तो आपका चैनल भी Find Channel की लिस्ट में आने लगेगा।

Whatsapp चैनल बनाना Youtube चैनल बनाने जितना ही आसान है। आप कुछ ही स्टेप्स को Follow करके Whatsapp चैनल को बना सकते हैं।

Whatsapp पर चैनल कैसे बनाये: (Whatsapp Par Apna Channel Kaise Banaye)

चलिए फिर जान लेते है कि Whatsapp पर अपना चैनल कैसे बनाते हैं ? इसके लिए आपको सबसे पहले अपने Whatsapp को ओपन कर लेना है।

ओपन करने के बाद आपको Update वाले ऑप्शन पर चले जाना है।

Whatsapp Par Apna Channel Kaise Banaye
Oplus_131072

Updates पर जाने के बाद आपको Channels के सामने Plus (+) का आइकॉन देखने को मिलेगा आपको उस आइकॉन पर क्लिक करना है। तो आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे।

  • Create Channel
  • Find Channels
Whatsapp Par Apna Channel Kaise Banaye

चूँकि आपको अपना चैनल बनाना है तो आपको Create Channel वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। जैसे ही आप Create Channel वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने (Create a Channel to reach unlimited followers ) का पॉपअप आएगा आपको नीचे Continue का button दिखाई देगा आपको Continue पर क्लिक करके Continue कर देना है।

Continue पर क्लिक करने के बाद आपके सामने चैनल को Create करने के लिए ऑप्शन खुल के आ जायेंगे।

Whatsapp Par Apna Channel Kaise Banaye

अब आपको सबसे पहले Chennel Name की जगह आपको Channel का नाम देना है। इसके बाद आपको अपने चैनल के Logo को लगाना है या फिर आप अपनी Picture भी लगा सकते हैं। इसके बाद आपको थोड़ा सा अपने चैनल के बाद बारे में लिखना है। और नीचे बने Create Channel बटन पर क्लिक कर देना है।

क्लिक करते ही आपका Whatsapp Channel बन जायेगा। चैनल बनने के बाद कुछ 👇👇इस तरह का Interface देखने को मिलेगा।

Whatsapp Par Apna Channel Kaise Banaye

इसके बाद आप Share Channel link पर क्लिक करके अपने दोस्तों को अपने Channel की Link को Share कर सकते हैं। और Share to my Status पर क्लिक करके आप अपने Channel को अपने Whatsapp Status पर लगा सकते हैं।

Whatsapp चैनल Delete कैसे करें ? (whatsapp channel kaise hataye)

अगर आपने अपने Whatsapp में Whatsapp Channel को बना रखा है। लेकिन अब आपको किसी वजह से Whatsapp Channel को डिलीट करना है लेकिन आपको नहीं पता कि किस तरह से Whatsapp Channel को डिलीट करते हैं तो इसके लिए आपको अपने उस Whatsapp Channel को ओपन कर लेना है। जिस चैनल को आपको Delete करना है।

Whatsapp Par Apna Channel Kaise Banaye

चैनल को ओपन करने के बाद आपको अपने चैनल के टॉप में लिखे हुए चैनल नाम पर ☝️☝️क्लिक करना है।

Whatsapp Par Apna Channel Kaise Banaye

क्लिक करने के बाद आपको नीचे की ओर स्क्रॉल करना है। Scroll करने के बाद आपको नीचे Delete Channel का ऑप्शन देखने को मिल जायेग।

इसके बाद आपको Delete Channel पर क्लिक करना है। और Channel को Delete कर देना है।

तो इस तरह से आप अपने Whatsapp में Whatsapp Channel को बना सकते हैं। और अगर आपको Whatsapp Channel को Delete करना है तो आप Whatsapp Channel को Delete भी कर सकते हैं।

अगर आपको आर्टिकल में किसी तरह का कोई सेंटेंस समझ नहीं आता है तो आप कमेंट करके हम से पूछ सकते हैं। और अगर आपको आर्टिकल से समझ न आ रहा तो आप इस 👇👇वीडियो में देखकर आसानी से सीख सकते हैं।

और पढ़ें – एक Whatsapp में दो अकाउंट कैसे चलाये 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *