Whatsapp में क्यों आता हैं ये नोटिफिकेशन और Whatsapp Google Drive backup ko kaise hataye
अगर आप Whatsapp में आने वाले Google Drive Backup Notification से परेशान हैं और आप इसको हटाना चाहते हैं। लेकिन आपको नहीं पता की इतने सरे ऑप्शन में से किस ऑप्शन पर क्लिक करे जिससे यह नोटिफिकेशन हट जाए और आप अपनी whatsapp चैट को जारी रख सको। या फिर आपको जानना हैं कि ये क्या नोटिफिकेशन है और ये whatasapp पर क्यों आता हैं।
ऐसे ही कई सरे प्रश्न आपके मन में हो सकते हैं। तो आपके मन में पैदा हुए सभी प्रश्न के ज़वाब आपको इस लेख में मिल जायेगा। बस शर्त केवल इतनी हैं कि आपको इस पुरे आर्टिकल को पढ़ना होगा। तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को जो है Whatsapp google drive backup ko kaise hataye से।
Whatsapp google drive backup ko kaise hataye
Whatsapp Google Drive Backup नोटिफिकेशन क्यों आता है।
Whatsapp गूगल ड्राइव बैकअप नोटिफिकेशन व्हाट्सप्प की तरफ से इसलिए आता हैं। क्योंकि व्हाट्सप्प आपका ध्यान रखता हैं। और साथ ही आपके डाटा का। इसलिए व्हाट्सप्प आपको नोटिफिकेशन के जरिये। ये जानना चाहता हैं। की आप अपने डाटा को कहीं और तो नहीं सेव करना करना चाहते। क्योंकि अगर किसी कारण बस आपके whatsappp पर में कोई दिक्कत आ जाती है।
और पढ़ें – एक Whatsapp में दो अकाउंट कैसे चलाये | Ek Whatsapp me 2 Number Kaise Chalaye
जैसे फ़ोन का चोरी होना या फिर अचानक मोबाइल का क्रेश होना। या फिर मोबाइल का रिसेट हो जाना। अगर ऐसा कुछ आपके मोबाइल के साथ होगा तो हो सकता है कि whatsapp का इम्पोर्टेन्ट डाटा डिलीट हो जाये। और आपको बाद में अपने डाटा के डिलीट हो जाने की वजह से रोना पड़े। इसलिए व्हाट्सप्प आपको ये नोटिफिकेशन भेजता है। जिससे आप अपने पुरे व्हाट्सअप के डाटा का बैकअप ले सकते हैं और Google Drive में सेव कर सकते हैं जिससे अगर ऊपर बताई गई कोई भी दिक्कत आपके साथ आती हैं तो आप अपने google Drive से अपने whatsapp को डाटा को पुनः निकाल सकें और आपका इम्पोर्टेन्ट डाटा सेव बना रहे।
Whatsapp google drive backup ko kaise hataye
Google Drive Backup के सभी ऑप्शन का क्या मतलब है ?
अपने देखा होगा जब भी आपके whatsapp में Google Drive Backup वाला नोटिफिकेशन आता हैं तो उसमें कई सारे ऑप्शन होते हैं।
- Daily
- Weekly
- Monthly
- Never
ऊपर आपको ये चार ऑप्शन देखने को मिलेंगे जिनका मतलब एक-एक करके समझते हैं।
Daily
आपके सामने सबसे ऊपर Daily वाला ऑप्शन दिखाई देता हैं। जिसके ऊपर english में कुछ लिखा होता है। तो वो क्या लिखा होता हैं। या इसका क्या मतलब होता है। इसका ये मतलब होता है की whatasapp अपने इस नोटिफिकेशन के जरिए आपसे ये पूछता हैं। क्या आप अपने डाटा का Backup, Daily लेना चाहते हैं। यानि क्या आप अपने डाटा का backup रोजाना लेना चाहते हैं।
अगर आप अपने डाटा का बैकअप रोजाना लेना चाहते हैं तो आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करके नीचे दिखाई दे रहा Done पर Click करना है। लेकिन क्लिक करने से पहले आपको अपने Google Account को चुनना होगा। जिससे आपका डेली का बैकअप आपके Google अकाउंट के Google Drive में Save होता जाये।
Weekly
आपके सामने Daily के बाद दूसरा ऑप्शन Weekly का आता है। इसका क्या मतलब होता है। इसका ये मतलब होता है की whatasapp अपने इस नोटिफिकेशन के जरिए आपसे ये पूछता हैं। क्या आप अपने डाटा का Backup, Weekly लेना चाहते हैं। यानि क्या आप अपने डाटा का backup सप्ताह में लेना चाहते हैं।
अगर आप अपने डाटा का बैकअप सप्ताह में लेना चाहते हैं तो आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करके नीचे दिखाई दे रहा Done वाले बटन पर Click करना है।
Monthly
आपके सामने Weekly के बाद तीसरा ऑप्शन Monthly का आता है। इसका क्या मतलब होता है। इसका ये मतलब होता है की whatasapp अपने इस नोटिफिकेशन के जरिए आपसे ये पूछता हैं। क्या आप अपने डाटा का Backup, Monthly लेना चाहते हैं। यानि क्या आप अपने डाटा का backup महीने में लेना चाहते हैं।
अगर आप अपने डाटा का बैकअप महीने में लेना चाहते हैं तो आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करके नीचे दिखाई दे रहा Done वाले बटन पर Click करना है।
Never
आपके सामने Monthly के बाद चौथा ऑप्शन Never का आता है। इसका क्या मतलब होता है। इसका ये मतलब होता है की whatasapp अपने इस नोटिफिकेशन के जरिए आपसे ये पूछता हैं। क्या आप अपने डाटा का Backup, कभी नहीं लेना चाहते हैं।
अगर आप अपने डाटा का बैकअप कभी नहीं लेना चाहते हैं तो आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करके नीचे दिखाई दे रहा Done वाले बटन पर Click करना है।
End to End encrypted Backup इसका क्या मतलब होता है ?
आपने देखा ही होगा जब भी आपके व्हाट्सप्प में ये नोटिफिकेशन आता हैं तो आपके सामने चार ऑप्शन आते हैं साथ ही इसके नीचे आपको End to End Encrypted Backup का एक ऑप्शन देखने को मिलता है। जो Off रहता हैं।
आपके मन में ये प्रश्न जरूर आता होगा कि आखिर ये क्या ऑप्शन है और इससे क्या होता होगा। तो आपको में बताना चाहूंगा। ये ऑप्शन आपके बैकअप को सिक्योर रखने के लिए होता हैं। अगर आप इस ऑप्शन को On कर देते हैं तो आपका डाटा जब भी बैकअप होगा वो सिक्योर रहेगा। तो अगर अपने भी अपने डाटा के बैकअप के लिए कोई ऑप्शन पर टिक किया है तो आप साथ में इस ऑप्शन को जरूर On कर लीजिये। जिससे आपकी बैकअप फाइल हमेशा सिक्योर रहे।
Whatsapp google drive backup ko kaise hataye
Google Account को कैसे जोड़े ?
आपको सबसे नीचे यही ऑप्शन दिखाई देगा। Google Account का। Google Account को इसीलिए Add करना होता हैं। क्योंकि आपका Whatsapp Backup, Google Drive होता हैं। इससे ये सिक्योर रहता है। क्योंकि अगर किसी दिक्कत की वजह से आपका मोबाइल ख़राब हो गया तो आपका डाटा भी Lost हो सकता हैं। इसलिए Whatsapp Google Account को Add करने के लिए बोलता है। जिसे आपका मोबाइल ख़राब होने के बाद भी अपने अपने Google Account को जिस भी मोबाइल में खोलेंगे आपका डाटा सेफ रहेगा।
अगर आपके मोबाइल में कई सारी Gmail Id हैं तो आप अपने हिसाब से उस Id को चुन लीजिये जिस Id में आपको अपने Whatsapp बैकअप को Save करके रखना है।
Conclusion
अगर कुछ ही शब्दों में Google Drive Backup को बताना हो तो ये ऐसा है। कि अगर आपके व्हाट्सप्प का डाटा इम्पोर्टेन्ट है। तब तो आप बैकअप ले लीजिये या फिर कोई ऑप्शन को सेलेक्ट करके done कर दीजिये जिससे आपका Whatsapp बैकअप होता रहे।
लेकिन
अगर आपको लगता है कि आपका Whatsapp का डाटा कोई ज्यादा जरुरी नहीं है। तो आप Never वाले ऑप्शन पर टिक करके Done कर दीजिये।
Backup की जरुरत ज्यादातर उसे पड़ती है। जो इम्पोर्टेन्ट काम जैसे कोई डील या कोई बिज़नेस का काम की बात तो उसे Whatsaap बैकअप की जरूरत पड़ती हैं। बांकी अगर आप व्हाट्सप्प का Use केवल अपने दोस्त से मस्ती करने के लिए रखे हो तो आपको बैकअप रखने की ज्यादा जरूरत नहीं होगी। बांकी अगर आप जरूरत है तो आप बैकअप रख सकते हैं।
बाँकी इस लेख मैं अपने जाना Whatsapp google drive backup ko kaise hataye के बारे में पूरी जानकारी। हमने हर एक ऑप्शन को डिटेल्स में समझा है। कौनसा ऑप्शन क्या काम करता है ये सब कुछ। तो आपको समझ आ गया होगा बांकी अगर इस जानकारी को आप अपने दोस्तों के साथ भी साझा करे जिससे सब कोई इसके बारे में जान सके।
Whatsapp google drive backup ko kaise hataye