लैपटॉप में स्क्रीन रिकॉर्डिंग कैसे करें – टॉप थ्री Free Screen Recorder for Laptop Hindi Me
अगर आप 2024 लैपटॉप या डेस्कटॉप की स्क्रीन को रिकॉर्ड करने के लिए Free Screen Recorder Software सर्च कर रहे हैं तो आपको में इस लेख में तीन ऐसे Free Screen Recorder Software बताने वाला हूँ जो टोटली फ्री हैं। तो क्या आप रेडी हैं इन फ्री Screen Recorder Software को जानने के लिए। लेकिन में आपको बता दूँ की पहला जो स्क्रीन रिकॉर्डर सॉफ्टवेयर है उसके लिए आपको थोड़ा सा पे करना पड़ सकता हैं। लेकिन अगर आप आप इसे जानेगे तो कहेंगे इतना काम पेआउट में स्क्रीन रिकॉर्डर सॉफ्टवेयर वो भी ढेर सारे फीचर्स के साथ।
1. Fast Screen Recorder
यही वो सॉफ्टवेयर है जिसके लिए आपको थोड़ा सा पेआउट करने की जरुरत है। लेकिन आपको बता दूँ की ये पेआउट ओनली 399 रुपये का है। जो आपको एक साल के लिए पे करना पड़ता है। यानि आपको एक दिन के लिए 2 रुपये से भी कम पे करने हैं। और आपको इस सॉफ्टवेयर में भर-भर के फीचर्स देखने को मिल जायेंगे। तो चलिए फिर जान लेते हैं क्या-क्या फीचर्स है इस स्क्रीन रिकॉर्डर के अंदर
धाँसू फीचर्स
Record Any Screen Area
अगर आप इस सॉफ्टवेयर से अपने कंप्यूटर की स्क्रीन को रिकॉर्ड कर रहे हैं तो आप किसी भी एरिया को सेलेक्ट करके उस एरिया की स्क्रीन को ही रिकॉर्ड कर सकते हैं।
Record Video with Microphone
अगर आप इस सॉफ्टवेयर से स्क्रीन को रिकॉर्ड करते हैं तो अपना एक्सटर्नल Mic को भी लगा के वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते हैं।
और पढ़ें – लैपटॉप के वॉलपेपर चेंज करने तीन धाँसू तरीके | How to Change Wallpaper in Laptop in Hindi Windows 11
Record only Audio
अगर आपको कभी अपनी ऑडियो को रिकॉर्ड करना हो तो वो भी आप इस सॉफ्टवेयर में आसानी से कर सकते हैं। यानि नाम है। Fast Screen Recorder लेकिन ये आपके खाली ऑडियो को भी रिकॉर्ड कर सकता हैं।
Set Auto Stop Recording
ये भी एक कमाल का फीचर है। अगर आप कोई क्लास कर रहे है फिर कोई और मीटिंग में हैं और आपके पास लिमिटेड टाइम हैं तो आप टाइम को सेट करके भी स्क्रीन को रिकॉर्ड कर सकते हो। जैसे ही आपका टाइम पूरा हो जायेगा आपकी स्क्रीन रिकॉर्डिंग स्टॉप हो जाएगी और आपकी फाइल में सेव हो जाएगी।
Record Screen without Watermark
अगर आप 399 रुपये वाले प्लान को चुनते हो तो आपको एक साल तक आपके वीडियो में वॉटरमार्क नहीं आएगा। और आप जितना चाहे उतना वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
Unlimited Screen Recording
इस सॉफ्टवेयर में ऐसा भी नहीं है। कि ये सॉफ्टवेयर सस्ता प्लान दे रहा है तो ऐसा हो की आप लिमिटेड ही वीडियो को रिकॉर्ड कर पाओ तो ऐसा बिलकुल भी नहीं आप इस प्लान के साथ जाते हैं तो आपको अनलिमिटेड रिकॉर्डिंग की छूट दी जाती है।
Auto Video Optimization
बहुत से सॉफ्टवेयर में ये फीचर नहीं दिया जाता लेकिन इस सॉफ्टवेयर में आपको ऑटो Optimiztion का फीचर् भी दिया गया जो एक नंबर है।
Play After Record
ये फीचर तो नार्मल ही है। लेकिन ये फीचर भी इस सॉफ्टवेयर में दिया गया है। आपका वीडियो रिकॉर्ड होने के बाद उसे प्ले करके देख सकते हैं।
Disable Record Mouse Activity
ये फीचर भी एक कमाल का फीचर है। काफी software Mouse की सभी एक्टिविटी को रिकॉर्ड करते हैं लेकिन अगर आप इस सॉफ्टवेयर से वीडियो को रिकॉर्ड करते हैं तो आप अपने Mouse की एक्टिविटी को Disable भी कर सकते हैं।
Stop Countdown before Recording
काफी ऐसे सॉफ्टवेयर होते है। जो रिकॉर्डिंग स्टार्ट होने से पहले नंबर को काउंट करते हैं। लेकिन इस सॉफ्टवेयर में आपको ये दिक्कत देखने को नहीं मिलेगी। आप इसे अपने अकॉर्डिंग ही सेट कर सकते हैं अगर आप आपको रिकॉर्डिंग से पहले काउंट करवाना है तो ठीक वर्ना आप इसे स्टॉप भी कर सकते हैं।
Change Shortcut Keys
ये एक धाँसू फीचर है। जब आप अपने कंप्यूटर की स्क्रीन को रिकॉर्ड करते हैं तो आपको बार बार सॉफ्टवेयर को वो सभी ऑप्शन बार-बार जाकर सेट करने होते हैं लेकिन आप सॉफ्टवेयर सभी का शॉर्टकट बना सकते हैं। जिससे आप शॉर्टकट की हेल्प से मिनटों के काम सेकण्ड में कर सकते हैं।
Auto Update Application
आप इस सॉफ्टवेयर को ऑटो अपडेट पर सेट कर सकते हैं। तो जैसे ही कंपनी इसमें कोई अपडेट लायेगी तो ये सॉफ्टवेयर अपने आप ही अपडेट हो जायेगा।
Capture Full Screenshot
ये फीचर तो और भी ज्यादा कमाल का है। आप एक ही सॉफ्टवेयर में स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकते। साथ ही ऑडियो रिकॉर्ड कर सकते और स्क्रीनशॉट भी ले सकते हैं। इसमें आप तीन तरह से स्क्रीन ले सकते हैं। एक तो आप फुल स्क्रीनशॉट ले सकते। दूसरा आप विंडो स्क्रीनशॉट ले सकते और तीसरा आप सिलेक्टेड एरिया का भी स्क्रीन ले सकते हैं।
तो ये तो सभी फीचर्स जो आपको Fast Screen रिकॉर्ड सॉफ्टवेयर के साथ मिलते हैं।
2. Game bar Screen Recorder
अब अगर आप अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप में गेम खेलना पसंद करते और आप चाहते हैं कि मैं अपने गेम को रिकॉर्ड भी करूँ तो आप ये बिना किसी सॉफ्टवेयर की सहायता से कर सकते हैं बस जब आपको अपने गेम को रिकॉर्ड करना हो तो आपको Game Bar को ओपन करना, ओपन करने के बाद आपको (Window) 🪟 + G बटन को एक साथ दबाना है।
जैसे ही आप इस बटन को बताएँगे आपके सामने स्क्रीन रिकॉर्ड करने के लिए Pop-up आ जायेगा। बस आपको चुनना है कुछ सेटिंग को जैसे आपको mic कौनसा चाहिए है। System Mic या External Mic वो आपको अपने अकॉर्डिंग Setting कर लेनी है और रिकॉर्डिंग को स्टार्ट कर लेना है आपकी स्क्रीन रिकॉर्ड होना स्टार्ट हो जाएगी। और जब आपको इसे स्टॉप करना हो तो आप स्टॉप बटन को दबा कर इसे स्टॉप भी कर सकते हैं।
3. Snipping Tool Screen Recorder
इस लेख का सबसे बेस्ट और बिलकुल फ्री स्क्रीन रिकॉर्डर अगर कोई है तो वो यही है। लेकिन इसके लिए आपके लैपटॉप या डेस्कटॉप में Windows 11 होना चाहिए। क्योंकि अगर आपके में Windows 11 से नीचे के वर्शन है तो आपको Snipping Tool केवल स्क्रीन शॉट लेने के ही काम आएगा। लेकिन अगर आपके में Windows 11 है तो आप स्क्रीनशॉट के साथ-साथ अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप की स्क्रीन को भी रिकॉर्ड कर सकते हैं।
इसके लिए आपको अपने Windows 11 के Taskbar में एक सर्च बॉक्स दिखेगा आपको उसमे सर्च करना है। Snipping Tool जैसे ही आप ये सर्च करेंगे आपके सामने Snipping Tool आ जायेगा आपको उस पर क्लिक करना है। जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने कुछ इस 👇👇तरह का Pop-up आएगा।
आपको स्क्रीन रिकॉर्डिंग के लिए वीडियो वाले आइकॉन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको New पर क्लिक करके उस एरिया को सेलेक्ट करना है। जिस एरिया की स्क्रीन को आप रिकॉर्ड करना चाहते हैं। जैसे ही आप एरिया जो सेलेक्ट करेंगे आपकी स्क्रीन रिकॉर्ड होना स्टार्ट हो जाएगी।
इसके बाद जब आपकी स्क्रीन रिकॉर्ड हो जाये तो सेव करना मत भूलना वर्ना बाद में पछतायेंगे आप अगर आप सेव नहीं करेंगे तो आपकी रिकॉर्ड वीडियो डिलीट हो जाएगी।
तो इस लेख में अपने Free Screen Recorder for Laptop Hindi Me सीखे अगर आपको यह लेख सही से समझ आया हो तो आप इसे आपके दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।